Apple जल्द लांच करेगा अपना असली फोल्डेबल iPhone, जानें फीचर्स और लीक कीमत

Apple जल्द अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन iPhone Fold 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 7.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर स्क्रीन होगा। कंपनी इस फोन में नई हिंग तकनीक और बिना क्रीज़ वाली OLED स्क्रीन पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन विशेष फोल्डेबल iOS, शक्तिशाली A18 Pro चिपसेट और Apple Pencil सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी कीमत लगभग ₹1.72 से ₹1.99 लाख तक हो सकती है।

स्लिम और प्रीमियम लुक के साथ नया फोल्डेबल अनुभव

iPhone Fold 5G का डिज़ाइन अब तक लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार बेहद स्लीक और प्रीमियम होने वाला है। फोन में अंदर की ओर 7.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले और बाहर की ओर 5.5 इंच का कवर स्क्रीन देखने को मिलेगा। यह साइज सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 की तुलना में थोड़ा कॉम्पैक्ट होगा, लेकिन एप्पल की पहचान हमेशा से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी रही है।

कंपनी reportedly इस बार स्क्रीन के बीच में दिखने वाले “क्रीज़” यानी फोल्ड लाइन को लगभग खत्म करने पर काम कर रही है। इसके लिए एप्पल नई हिंग टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा-फ्लेक्सिबल OLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है। इससे स्क्रीन का फोल्ड और अनफोल्ड अनुभव काफी स्मूद हो जाएगा।

iPhone Fold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone Fold 5G को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी इसके लिए एक खास वर्जन का iOS विकसित कर रही है। यह कस्टमाइज्ड iOS फोल्डेबल स्क्रीन के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, ताकि यूजर्स को बेहतर मल्टीटास्किंग और स्प्लिट-स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सके।इस फोन में Apple का लेटेस्ट A18 Pro या M3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो इसे न केवल सुपरफास्ट बनाएगा, बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बढ़ाएगा। कुछ रिपोर्ट्स यह भी संकेत देती हैं कि यह फोल्डेबल iPhone Apple Pencil सपोर्ट के साथ आ सकता है।

iPhone Fold Specification
iPhone Fold Specification

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें एक 48MP वाइड लेंस, एक 12MP अल्ट्रा-वाइड, और एक 12MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोल्डेबल स्क्रीन के अंदर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone Fold में लगभग 4,500mAh से 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही, यह 30W फास्ट चार्जिंग और 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

भारत में अनुमानित कीमत और लॉन्च डेट

Apple iPhone Fold 5G की कीमत को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं। माना जा रहा है कि इसका ग्लोबल प्राइस $2,000 (लगभग ₹1.72 लाख) से शुरू होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका हाई-एंड वेरिएंट $2,300 (करीब ₹1.99 लाख) तक जा सकता है।

भारत में इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, हालांकि एप्पल इसे पहले अमेरिका और यूरोप में पेश कर सकता है।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S26 सीरीज से हटेगा ‘Pro’ मॉडल! लीक में बड़ा खुलासा

Motorola जल्द लांच करेगा 7,000mAh बैटरी वाला नया मिड-रेंज स्मार्टफोन, Geekbench पर हुआ स्पॉट

iQOO 15 का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, जानिए पूरी डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।