iPhone Fold Display: पॉपुलर टेक कम्पनी Apple बहुत जल्द अपना अगला iPhone Fold लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें इंडस्ट्री का पहला 24MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलने की उम्मीद है। यह कैमरा 6 प्लास्टिक लेंस एलिमेंट्स के साथ आएगा, जो बेहतर इमेज क्वालिटी और लाइट ट्रांसमिशन प्रदान करेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी फोन को कॉम्पैक्ट रखने के लिए OIS और LiDAR सेंसर को हटा सकती है। यह डिवाइस फोल्डेबल डिजाइन, डुअल कैमरा और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा इनोवेशन साबित हो सकता है।
24MP अंडर-डिस्प्ले वाला कैमरा
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, JP Morgan की इक्विटी रिसर्च रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि Apple अपने फोल्डेबल फोन में 24MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा देने की योजना बना रहा है। अब तक बाजार में मौजूद ज्यादातर Android फोल्डेबल डिवाइसेस में अंडर-डिस्प्ले कैमरा तो है, लेकिन उनमें 4MP से 8MP तक का कम रेज़ॉल्यूशन सेंसर ही दिया गया है।
एप्पल का यह कदम इसलिए खास है क्योंकि कंपनी सिर्फ कैमरा “छिपा” नहीं रही, बल्कि उसकी क्वालिटी को भी बेहतर बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple 6 प्लास्टिक लेंस एलिमेंट (6P लेंस) का इस्तेमाल करेगा जिससे लाइट ट्रांसमिशन और इमेज क्वालिटी दोनों ही बेहतर रहेंगे।
इस फोल्डेबल फ़ोन में नहीं मिलेगा OIS और LiDAR
कई रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone Fold में कॉम्पैक्ट डिजाइन बनाए रखने के लिए Apple कुछ हार्डवेयर फीचर्स में बदलाव कर सकता है। संभावना है कि कंपनी OIS (Optical Image Stabilization) और LiDAR सेंसर को फ्रंट कैमरा सेक्शन से हटा दे, ताकि अंडर-डिस्प्ले कैमरा के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। इसके बावजूद, Apple का फोकस लाइट मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग पर रहेगा, जिससे इमेज क्वालिटी में कमी नहीं आएगी।

iPhone Fold के लीक स्पेसिफिकेशन्स
iPhone Fold का डिजाइन अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स और पेटेंट डॉक्युमेंट्स बताते हैं कि Apple ने इस पर पिछले कई सालों से काम किया है। कंपनी ने सैमसंग डिस्प्ले और LG डिस्प्ले जैसी कंपनियों के साथ मिलकर फोल्डेबल OLED पैनल टेस्ट किए हैं।
संभावना है कि iPhone Fold में 7.6 इंच तक का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो फोल्ड होकर 6 इंच के कॉम्पैक्ट फोन में बदल जाएगा। Apple का उद्देश्य सिर्फ “फोल्डेबल फोन” बनाना नहीं है, बल्कि ऐसा डिवाइस तैयार करना है जो “फोल्ड होने के बाद भी iPhone जैसा परफेक्ट अनुभव” दे।
Apple अपने फोल्डेबल iPhone में लेटेस्ट A18 Pro या A19 Bionic चिपसेट दे सकता है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगा। यह चिप AI और मशीन लर्निंग प्रोसेसिंग के लिए खासतौर पर डिज़ाइन की जा रही है, जिससे कैमरा परफॉर्मेंस और सिस्टम एफिशिएंसी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
फोल्डेबल डिवाइसों में सबसे बड़ी चुनौती होती है बैटरी कैपेसिटी को बनाए रखना। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में दो-पार्ट बैटरी डिज़ाइन दिया जा सकता है, जो फोल्डिंग स्ट्रक्चर के साथ परफेक्टली फिट होगा।
कब होगी लांच?
हालांकि Apple ने अभी iPhone Fold की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स के मुताबिक यह डिवाइस 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इसे iPhone 17 सीरीज के साथ या उसके बाद पेश करे। जहां तक कीमत की बात है, इसकी शुरुआती कीमत $1,799–$1,999 (लगभग ₹1.50 लाख से ₹1.65 लाख) के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े !
₹20,000 के अंदर टॉप 5 स्मार्टफोन, ये रहे नवंबर 2025 के बेस्ट बजट फोन की लिस्ट
