iPhone Fold Price Leak: Apple एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में धमाल मचाने वाला है। दरअसल, एप्पल नए फ्लैगशिप फ़ोन iPhone Fold पर काम कर रही है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच से पहले कीमत को लीक कर दिया है।
दावा किया जा रहा है कि, यह फोनव प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के वजह से जाना जायेगा। कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि यह डिवाइस ‘crease-free display’ गेम चेंजर साबित हो सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

iPhone Fold की कीमत लीक
Apple ने अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के कीमत को सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 से थोड़ा महंगा होगा। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किये गए पोस्ट में बताया कि इस फोल्डेबल फ़ोन की शुरूआती कीमत CNY 15,999 यानी लगभग 1,93,100 रुपये हो सकती है। Samsung Galaxy Z Fold 7 को गलोबल बाजार में CNY 13,999 यानी लगभग 1,69,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लिस्ट किया है।
इसमें टोटल टिन स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल सकते है, जिसमे 256GB, 512GB और 1TB शामिल होगा। इस फोल्डेबल फ़ोन के 512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 17,999 यानी लगभग 2.17 लाख रुपये रखा जायेगा। वहीँ, इसके टॉप वैरियंट 1TB की कीमत CNY 19,999 यानी लगभग 2.41 लाख रुपये हो सकती है।
iPhone Fold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोल्डेबल फ़ोन में 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन साबित होने वाला है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो दिखने में काफी प्रीमियम होगा। एप्पल के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Face ID के जगह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस को iOS 27 का कस्टम वर्जन के तहत बनाया जा रहा है।

iPhone Fold कब होगा लांच
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के मुताबिक, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसके सही लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इतना उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone 17 Series और iPhone 18 Series से पहले इस डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Pixel 10 Pro Fold का लांच डेट हुआ कन्फर्म, AI फीचर्स के साथ मिलेगा ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप
भारत में कन्फर्म हुआ Vivo T4R 5G की लांच डेट, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स
AI फीचर्स, Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लांच हुआ iQOO Z10R, जानें कीमत