iQOO 13 Ace Green AI Features: टेक कंपनी IQOO अपने नए डिवाइस 13 Ace Green को कई AI फीचर्स के साथ लांच करेगा। अगर आप भी बजट रेंज में स्मार्ट लेवल के AI फीचर्स वाला फ़ोन की तलाश कर रहे है तो IQOO का Ace Green आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
इस फ़ोन में यूजर को AI-powered camera, voice assistant, predictive text, और battery optimization जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस डिवाइस को प्रीमियम बनाएगा। कंपनी ने कन्फर्म भी कर दिया है कि, इस डिवाइस को 12 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा।

iQOO 13 Ace Green में मिलेंगे ये AI फीचर्स
IQOO के इस नए एडिशन में कई तरह के AI फीचर्स दिए जांयेंगे। यह AI फीचर्स ना सिर्फ आपके रोजाना काम को आसान बनाएगा। बल्कि, समय का भी बचत करेगा और यूजर को प्रीमियम फील देगा। इस डिवाइस में AI powered camera, voice assistant, predictive text, और battery optimization के साथ भी कई फीचर्स मिलेंगे, जो कुछ इस प्रकार से है।
- AI Photo Enhancer: इस फीचर के माध्यम से आप फोटोज को बेहतरीन बना सकते है, जो लड़कियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
- Image Cutout:यह फीचर्स फोटो और वीडियो को ऑब्जेक्ट करने का काम करता है, जिससे दूसरी तरविरों से अलग बनाया जा सके।
- Instant Text: यह फीचर्स स्टूडेंट के लिए बेहद खास फीचर्स शामिल होगा, जो कम समय में टेक्स्ट को जल्दी से पहचानने और उसे कॉपी करने मदद करता है।
- Live Call Translate: इस फीचर्स का काम कॉल पर बात करते हुए भाषा को चैंज करने के लिए कर सकते है।
- Smart Screen On/Off: अगर आप सेरीन पर डबल टैप करते है तो यह ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ हो जायेगा।
- Split Screen: इस फीचर्स के माध्यम से आप एक साथ दो एप्लीकेशन लका इस्तेमाल कर सकते है।
- Floating Window: इस फीचर्स के माध्यम से आप छोटे विंडो का इस्तेमाल कर सकते है।

iQOO 13 Ace Green के संभावित कीमत
हालाँकि, IQOO कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच कर सकता है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की ₹54,999, 16GB+512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹59,999 और इसके टॉप मॉडल 16GB+1TB की कीमत ₹64,999 सकता है।
ये भी पढ़े !
Kirin 710A चिप और 6620mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा है Huawei Nova Y73, जानें डिटेल्स
iQOO 13 Ace Green वैरियंट जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा दमदार कॉम्बो