iQOO 13 Ace Green वैरियंट जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा दमदार कॉम्बो

iQOO 13 Ace Green: टेक कंपनी IQOO बहुत जल्द मार्केट में पावरफुल फीचर्स वाला फ़ोन लांच करेगा, जिसका नाम 13 Ace Green रखा गया है। यह IQOO का नया वैरियंट है, जिसे IQOO 13 सीरीज के तहत लांच किया जायेगा। 

फिलहाल कंपनी इस वैरियंट पर काम कर रहा है। इस फ़ोन में भी iQOO 13 जैसा ही फीचर्स देखने को मिल सकता है। यह फ़ोन IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है।  

iQOO 13 Ace Green Leak Specification
iQOO 13 Ace Green Leak Specification

iQOO 13 Ace Green के लीक स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है, जो एक Q2 डेडिकेटेड गेमिंग चिप के साथ आएगा। यह प्रोसेसर यूजर को बेहतरीन पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इसमें यूजर को 2K रेजोल्यूशन पर 144fps तक गेमिंग करने का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 6.82-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इस फ़ोन का निट्स पिक ब्राइटनेस 1,800 तक जाता है। 

6000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा ये डिवाइस

इस स्मार्टफोन को 6,000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में IP68 और IP69 रेटिंग्स का भी सपोर्ट मिल सकता ही, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आएगा। इस फ़ोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, और USB 3.2 Gen 1 Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

मिलेगा 50MP का शानदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में Sony IMX921 सेंसर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

iQOO 13 Ace Green Camera Features
iQOO 13 Ace Green Camera Features

iQOO 13 Ace Green कब होगा लांच

IQOO के इस फ़ोन को 12 जुलाई, रात 12 बजे से iQOO e-store और Amazon पर उपलब्ध किया जायेगा। इसी दिन फ़ोन को भी चीन समेत गलोबल मार्केट में लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके कीमत को रिवील नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को 40,000 रूपए से 50,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच किया जा सकता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। 

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy Z Fold 7 की तस्वीरें लॉन्च से पहले हुई लीक, AI फीचर्स और प्री-बुकिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

अगले महीने लांच होगा Realme 15T, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स

Kirin 710A चिप और 6620mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा है Huawei Nova Y73, जानें डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।