iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: प्रीमियम बजट में कौनसा स्मार्टफोन होगा बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: अक्टूबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बहुत खास रहने वाला है। दरअसल, इस महीने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन दस्तक देने वाले है, जिसमे iQOO 15 5G और OnePlus 15 5G शामिल है।

दोनों ही डिवाइस में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, 12GB रैम और LTPO AMOLED डिस्प्ले जैसी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: डिस्प्ले

iQOO 15 में 6.84 इंच का LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 3168 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 6000nits तक की पीक ब्राइटनेस और 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस रहेगा। 

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G Display
iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G Display

वहीँ, OnePlus 15 में 1440 x 3168 रेज्युलेशन पिक्सल वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 513PPI और 165Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए Crystal Shield Super Ceramic Glass प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा।

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: प्रोसेसर

दोनों ही मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें फाइल्स, ऍप्स और मेमोरीज को स्टोरेज करने के लिए 12GB + 16GB रैम और 256GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा। 

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: कैमरा

iQOO 15 में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फ़ोन के जरिये 8K UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

जबकि, OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसमे OIS और Sony LYT-808 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसमें 32MP का ही फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीँ, इसके वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। 

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: बैटरी

iQOO 15 में पावर बैकअप के लिए 6700mAH की बैटरी मिल सकती है, जो 150W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। इस फ़ोन में Reverse Charging तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

वहीँ, OnePlus 15 को 100W SUPERVOOC Charging और 50W AIRVOOC Wireless Charging फीचर्स के साथ उतारा जायेगा। इसमें 7000mAH की दमदार बैटरी दी जाएगी। 

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: स्पेशल फीचर्स

दोनों फोन्स में AI के साथ कई स्पेशल फीचर्स भी दिए जायेंगे, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन फ़ोन्स में Advanced Camera System, Powerful Performance, High-Resolution Display, Redesigned Camera Module, Potentially Large Battery और Software and User Interface जैसी कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

iQOO 15 5G  Vs OnePlus 15 5G Processor
iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G Processor

iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: कीमत 

फ़िलहाल इसके कीमत को लेकर ऑफिशल ऐलान नहीं किया गया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iQOO 15 5G को मार्केट में ₹69,990 की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। इसके आलावा, OnePlus 15 5G की शुरूआती कीमत ₹79,999 हो सकती है। यह एक संभावित कीमत है।

ये भी पढ़े !

Realme 15 vs Vivo T4: 25,000 रूपए के बजट में कौन है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

OnePlus 15 Vs iPhone 17: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनेगा शानदार ऑप्शन, कंपेरिजन में समझें

Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कौनसा मिडरेंज स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, देखें कंपैरिजन


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।