iQOO 15 AI Features: आज के दौर में स्मार्टफोन न सिर्फ कॉल करने और मैसेज तक सिमित है। बल्कि, अब आपके पर्सनल डायरी, प्रोफेशनल असिस्टेंट और एंटरटेनमेंट जैसे कर डिमांड को पूरा करेगा। अब तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स को भी शामिल कर रहा है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़ोन में एडवांस लेवल के कई AI फीचर्स मिलेंगे, जो आपके अनुभव को बेहतर करेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
iQOO 15 में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

- AI Photo Enhance: इस फ्लैगशिप फ़ोन में पहले से ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है। दरअसल, फोटोज और वीडियोस को बेहतर बनाने के लिए इस डिवाइस में AI Photo Enhance फीचर मिलेंगे। जब आप कोई फोटो क्लिक करते हैं, तो AI ऑटोमैटिक तरीके से ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, कलर टोन और शार्पनेस एडजस्ट करता है। इसका फायदा ये होता है कि कम रोशनी या बैकग्राउंड क्लटर वाली तस्वीरें भी साफ और आकर्षक दिखती हैं।
- AI Erase और Object Removal: कभी-कभी फोटो में अनचाहे ऑब्जेक्ट या लोग आ जाते हैं। इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए AI Erase और Object Removal फीचर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- AI Zoom: अक्सर स्मार्टफोन कैमरों में ज़ूम करने पर पिक्चर क्वालिटी खराब हो जाती है। लेकिन AI Zoom टेक्नोलॉजी के जरिए iQOO 15 फोटो को ज़ूम करने पर भी डिटेल्स को बनाए रखता है।
- AI Note Assist: इस फीचर्स के जरिये आपके लिखे हुए नोट्स को ऑर्गनाइज़ करने, उनका सारांश (summary) निकालने और यहां तक कि टू-डू लिस्ट बनाने में मदद करता है। अगर आप कोई मीटिंग नोट्स टाइप करते हैं, तो AI उसे बुलेट पॉइंट्स में कन्वर्ट कर सकता है।
- Circle to Search: गूगल के साथ पार्टनरशिप में दिया गया Circle to Search फीचर काफी काम का है। इस फीचर्स के जरिये आप उस ऑब्जेक्ट को सर्कल बना सकते है, जिसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहिए। इससे इंटरनेट पर जानकारी ढूंढना बेहद आसान और तेज़ हो जाता है।
- BlueLM Large Language Model: इस फीचर्स के माध्यम से फोन की परफॉर्मेंस को स्मार्ट तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते है और साथ ही आपके कमांड्स को बेहतर ढंग से समझकर रेस्पॉन्स देता है।
- AI Screen Translation: मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट अब हर किसी की ज़रूरत है। इस फ़ोन में इस फीचर्स को शामिल किया जायगा, जो रियल-टाइम में आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी विदेशी वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो AI तुरंत उसे हिंदी या इंग्लिश में बदल देगा।
- AI Live Captions: वीडियो या ऑडियो कंटेंट को समझने में मदद के लिए AI Live Captions फीचर दिया गया है। ये फीचर रियल-टाइम में वीडियो पर सबटाइटल्स दिखाता है। चाहे वो यूट्यूब वीडियो हो, ऑनलाइन लेक्चर या कोई मूवी। इस फीचर्स से तुरंत कैप्शन जनरेट कर सकते है।
- AI Camera Features: इसमें AI Portrait Mode, AI Night Mode, और AI Scene Recognition जैसे फीचर्स शामिल है, जो फोटो को और ज्यादा नैचुरल, शार्प और कलरफुल बनाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 हुआ Geekbench पर स्पॉट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ कई धांसू फीचर्स
पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल
Anti-reflective कोटिंग और 7000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा iQOO 15, जानें पूरी डिटेल्स