iQOO 15 और Vivo X300 को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्च

iQOO 15 and Vivo X300: iQOO 15 और Vivo X300 को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों स्मार्टफोन्स का ग्लोबल लॉन्च बेहद करीब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 2K 144Hz डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि Vivo X300 में 200MP कैमरा, Dimensity 9500 प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट में धांसू परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के साथ बाजार में तहलका मचाने को तैयार हैं।

iQOO 15 और Vivo X300 हुआ NBTC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट

iQOO 15

iQOO 15 को मॉडल नंबर I2501 के साथ थाईलैण्ड की NBTC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इस मॉडल में 5G नेटवर्क सपोर्ट होगा, जिसमें GSM, WCDMA, LTE और NR (5G) शामिल हैं। लीक्ड जानकारी के अनुसार इसे क्वॉलकॉम का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा, साथ ही “Q3 गेमिंग चिप” और 6.85 इंच 2K LTPO डिस्प्ले (144Hz) होने की जानकारी मिल रही है। 

Vivo X300

Vivo X300 सीरीज़ को 3C, IMDA, EEC जैसे कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। उदाहरण के लिए, X300 श्रृंखला ग्लोबल मॉडल्स IMDA सर्टिफाई हो चुके हैं। इसके साथ-साथ 3C सर्टिफिकेशन में X300 मॉडल नंबर V2509A के साथ 90W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर लिस्टेड है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि, इस फ़ोन में 200MP प्राइमरी कैमरा, 6000mAh+ बैटरी और Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिल सकता है। 

iQOO 15 and Vivo X300 Spotted on NBTC Certification
iQOO 15 and Vivo X300 Spotted on NBTC Certification

iQOO 15 और Vivo X300 के संभावित स्पेसिफकेशन्स

IQOO 15 में 6.85-इंच का 2K Samsung M14 LTPO पैनल दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस (HBM) तक पहुँचता है। इसमें एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग भी है, जो तेज धूप में भी डिस्प्ले को साफ रखेगी। इसमें नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने इस बार ट्रिपल 50MP सेटअप दिया है, जिसमे 50MP Sony IMX921 VCS सेंसर, 50MP Samsung JN1 Ultra Wide सेंसर और 50MP Sony IMX882 Periscope Telephoto लेंस शामिल है। इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी है।

वही, Vivo X300 में 6.31-इंच का फ्लैट AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिए जाने की चर्चा है। यह चिपसेट 4nm आर्किटेक्चर पर बना है और इसमें एडवांस्ड AI प्रोसेसिंग इंजन है। फोन में 6040mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जो फ्लैगशिप डिवाइसेस में काफी बड़ी मानी जाती है। Vivo X300 के साथ आने की उम्मीद है Android 16 और OriginOS 6 के साथ, जो Vivo का खुद का कस्टम यूज़र इंटरफेस है।

ये भी पढ़े !

POCO F8 Ultra हुआ NBTC पर लिस्ट, जल्द शुरू होगी इसकी लॉन्चिंग

Realme GT 8 ने मचाई हलचल, गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स के लिए बना अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Redmi K90 Pro Max: 2K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देगा फ्लैगशिप अनुभव


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।