iQOO 15 Color Variants: iQOO ने अपने आने वाले फ्लैगशिप iQOO 15 के चार शानदार कलर वेरिएंट्स में पेश करने की घोषणा कर दिया हैं। इनमें शामिल हैं Soaring Cloud Edition, Legend Edition, Wilderness Edition और Track Edition।
हर वेरिएंट का डिज़ाइन यूनिक और आकर्षक है, जो यूजर्स को प्रीमियम लुक और स्टाइल का अनुभव देता है। Soaring Cloud Edition क्लासिक और एलीगेंट है, जबकि Legend Edition में दमदार और बोल्ड लुक है। Wilderness Edition नेचुरल और ट्रेंडी फील देता है, और Track Edition स्पोर्टी लुक के लिए खास है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

iQOO 15 के कलर वेरिएंट्स
कंपनी ने इस बार iQOO 15 को चार आकर्षक कलर वैरियंट में लांच करने का ऐलान किया है, जिसमे Soaring Cloud Edition, Legend Edition, Wilderness Edition, और Track Edition शामिल है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Soaring Cloud Edition
यह वेरिएंट हल्के व्हाइट और ग्रे टोन में आता है, जो सॉफ्ट और प्रीमियम फिनिश देता है। इसे मैट बैक टेक्सचर इसे फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट बनाता है और इसका क्लीन डिज़ाइन मिनिमलिस्ट यूज़र्स को खासा पसंद आएगा।
Legend Edition
यह ब्लैक-गोल्ड कलर थीम में बना यह वेरिएंट रेसिंग-प्रेरित डिजाइन लिए हुए है। इसका मेटलिक iQOO लोगो और गोल्डन स्ट्राइप्स इसे और भी लग्ज़री अपील देते हैं।
Wilderness Edition
यह कलर वैरियंट Eco-leather फिनिश के साथ तैयार किया गया यह वेरिएंट ग्रीनिश-ग्रे टोन में है। यह प्राकृतिक अहसास और सॉफ्ट ग्रिप के साथ आता हैं।
Track Edition
Track Edition में ब्लू और रेड रेसिंग स्ट्राइप्स दी गई हैं, जो BMW M Motorsport से प्रेरित हैं। यह वेरिएंट खासकर परफॉर्मेंस लवर्स और टेक एंथूज़ियास्ट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO के आने वाले फ्लैगशिप में 6.85-इंच 2K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ और फ्लुइड विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए सक्षम है। साथ ही इसमें Supercomputing Chip Q3 भी है, जो डेटा प्रोसेसिंग और एआई फीचर्स को और तेज बनाता है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 50MP पेरिस्कोप और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता हैं।
ये भी पढ़े !
नवंबर 2025 में लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए पूरी लिस्ट
OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लांच, IMEI वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Realme 15 Pro Game of Thrones Limited Edition लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
