iQOO 15 का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, जानिए पूरी डिटेल

iQOO 15 Full Specifications: iQOO 15 एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, Q3 गेमिंग चिप और 16GB RAM तक का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.85-इंच 2K+ AMOLED 144Hz डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट, IP69 रेटिंग और शानदार डिजाइन के साथ यह फोन गेमिंग और परफॉर्मेंस प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट प्रीमियम विकल्प बन जाता है।

iQOO 15 Design and Display
iQOO 15 Design and Display

मिलेगा शानदार विजुअल डिस्प्ले 

iQOO 15 में 6.85-इंच का Samsung M14 AMOLED 2K+ डिस्प्ले (3168×1440p) दिया गया है, जो देखने में बेहद जीवंत और स्मूद लगता है। यह एक 8T LTPO पैनल है, जो 1Hz से 144Hz तक रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर सकता है। गेमिंग हो या स्क्रॉलिंग, हर चीज़ बेहद फ्लूइड लगती है। इस डिस्प्ले की 1000 निट्स की मैन्युअल ब्राइटनेस इसे आउटडोर में भी शानदार विजिबिलिटी देती है। 

परफॉर्मेंस में नहीं मिलेगी कमी

iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो वर्तमान में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसके साथ कंपनी ने अपना खुद का Q3 गेमिंग चिप भी जोड़ा है, जो गेमिंग फ्रेमरेट और विजुअल क्वालिटी को और बढ़ाता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलता है।

पावरफुल बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

इस फ्लैगशिप फ़ोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सामान्य उपयोग में दो दिन तक आराम से चल सकती है। चार्जिंग की बात करें तो यह फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। यानी कुछ ही मिनटों में बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है। 

प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। वही, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काफी प्रभावशाली है।

iQOO 15 Smart Features
iQOO 15 Smart Features

iQOO 15 के स्मार्ट फीचर्स और कलर वैरियंट

इसकी बिल्ड क्वालिटी फ्लैगशिप लेवल की है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो तेज़ और सटीक है। फोन का फ्रेम प्रीमियम मेटल फिनिश के साथ आता है। इसमें Lingyun, Legend Edition, Wilderness और Racing Edition जैसे चार प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। 

ये भी पढ़े !

iQOO 15 Launch Teaser हुआ इंडिया में रिलीज़, 7000mAh बैटरी और 100x Zoom कैमरा के साथ करेगा धमाका!

iQOO 15 में पहली बार Dual-axis वाइब्रेशन और Symmetrical स्पीकर्स का सपोर्ट, जानें डिटेल

20 अक्टूबर को iQOO 15 के साथ ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच, जानें पूरी डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।