कन्फर्म हुई iQOO 15 की ग्लोबल लांच डेट, सामने आया टीजर

iQOO 15: टेक-गैजेट्स कंपनी iQOO अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को लाने की तैयारी कर रहा हैं। लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक, इस फ़ोन के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया गया हैं। लेकिन, कंपनी ने 31 जुलाई 2025 को एक टीजर जारी किया, जिसमे बताया कि इस फ़ोन को गलोबल बाजार में अक्टूबर 2025 में लांच किया जा सकता हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि IQOO के इस अपकमिंग फ़ोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।

iQOO 15 Teaser
iQOO 15 Teaser

iQOO 15 का टीजर हुआ जारी

IQOO ने चीन के साइट पर एक पोस्ट किया, जिसमे बताया कि iQOO 15 के लिए प्रमोशन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राहकों को फोन के लॉन्च डेट और कुछ लीक फीचर्स के बारे में बता रहे है। कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को 2025 ChinaJoy इवेंट में लांच किया जायेगा। इसी  इवेंट में आगामी iQOO 15 सीरीज को पेश किया जायेगा, जो iQOO 15 स्मार्टफोन का ही एक हिस्सा है। 

गलोबल लांच डेट हुए कन्फर्म

IQOO ने आज ChinaJoy इवेंट के तहत लोकप्रिय गेम “Honor of Kings” के लिए 5v5 टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसी इवेंट में iQOO 15 के लांच डेट का भी खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि iQOO 15 सीरीज के साथ-साथ iQOO 15 स्मार्टफोन को गलोबल मार्केट में अक्टूबर 2025 को पेश किया जायेगा। गलोबल मार्केट में भी सिर्फ चीन में पेश किया जायेगा।

iQOO 15 में मिल सकते है ये फीचर्स

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iQOO 15 स्मार्टफोन में 6.85 इंच का 2K रेज्युलेशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले को शामिल करेगा। इस डिस्प्ले का हाई रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है। इसमें बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए क्वालकॉम की पावरफुल चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

iQOO 15 Features
iQOO 15 Features

शानदार फोटज और वीडियो को कैप्चर करने के लिए 50MP का डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीँ, पावर बैकअप के लिए iQOO 15 में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकता है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़े !

Galaxy S26 में मिलेगा Pro और Edge से बेहतर बैटरी लाइफ, चार्जिंग फीचर्स में भी होगा बड़ा बदलाव

OnePlus 15R में मिलेगा Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर, DCS ने किया कन्फर्म

32MP फ्रंट कैमरा, 12GB रैम के साथ भारत में  लांच हुआ Vivo T4R, जाने कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।