iQOO 15 Launch Teaser हुआ इंडिया में रिलीज़, 7000mAh बैटरी और 100x Zoom कैमरा के साथ करेगा धमाका!

भारत में iQOO 15 का टीज़र जारी कर दिया है और यह स्मार्टफोन हाई-एंड फीचर्स के साथ दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का दावा है कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6.8 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और LPDDR5X + UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा। वही, पावर बैकअप के लिए 7000mAh दिए जायेंगे, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग के साथ धमाल मचाएगा।

iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट से पता चला है कि, इस फ़ोन में 6.8-इंच 2K Flat LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Anti-Reflective Coating तकनीक के साथ आता है। वही, गेमिंग के लिहाज से Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट ददिया जायेगा, जो सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। साथ में एक dedicated gaming chip भी होगा जो ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस को अगले स्तर पर ले जाएगा। 

iQOO 15 Expected Specification
iQOO 15 Expected Specification

iQOO 15 में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 storage का सपोर्ट होगा, जिससे मल्टीटास्किंग और गेम लोडिंग टाइम बेहद स्मूद रहेगा। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 100W fast charging और 40W wireless charging सपोर्ट के साथ आएगी। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Main Sensor, 50MP Ultra-Wide Lens और  50MP Periscope Lens with 100x Zoom शामिल है। 

इसमें Ultrasonic Fingerprint Sensor दिया गया है,जो अल्ट्रा-फास्ट अनलॉक अनुभव देता है। साथ ही, यह डिवाइस IP68/69 rating के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल दोनों से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह फोन OriginOS 6 पर चलेगा, जो Android 15 पर आधारित होगा। इसमें क्लीन UI, स्मार्ट एनीमेशन और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स मिलेंगे।

iQOO 15 कब होगा लांच?

कंपनी ने फिलहाल टीज़र जारी किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का फोकस इस बार performance + battery + camera combo पर है, जो इसे OnePlus 15, Realme GT 8 Pro और Vivo X300 Pro जैसे फोनों की सीधी टक्कर में खड़ा करता है।

ये भी पढ़े !

भारत में कन्फर्म हुई Oppo Find X9 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स और कीमत

iQOO 15 में पहली बार Dual-axis वाइब्रेशन और Symmetrical स्पीकर्स का सपोर्ट, जानें डिटेल

iQOO Z10R 5G का ग्लोबल वर्ज़न हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।