iQOO 15 launched: IQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.85-इंच 2K 144Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen5 प्रोसेसर और गेमिंग के लिए Q3 चिप का इस्तेमाल किया है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग फीचर्स भी देखने को मिलता है। यह फोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और हाई-एंड फीचर्स से मार्केट में तहलका मचा देगा।
प्रीमियम लुक के साथ 6000 निट्स की ब्राइटनेस
iQOO 15 में 6.85 इंच का Samsung M14 2K OLED Flat Display दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 8T LTPO तकनीक के साथ आता है। यह डिस्प्ले न सिर्फ स्मूद है बल्कि इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे धूप में भी विजिबिलिटी शानदार रहती है। कंपनी ने इसमें AR एंटी-रिफ्लेक्टिव फिल्म दी है जो स्क्रीन पर ग्लेयर को कम करती है।
मिलेगा लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen5 का सपोर्ट
iQOO 15 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen5 चिपसेट दिया गया है, जो Qualcomm का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है। यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अल्ट्रा-स्मूद अनुभव देता है। साथ ही, कंपनी ने इसमें अपना खुद का Gaming Chip Q3 शामिल किया है, जो ग्राफिक्स को और बेहतर बनाता है। इसमें Wi-Fi Gaming Signal Chip और Bypass Charging 2.0 जैसी तकनीकें गेमिंग के दौरान नेटवर्क स्टेबिलिटी और हीट मैनेजमेंट सुनिश्चित करती हैं।

50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप
इस फ्लैगशिप फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP Sony IMX921 सेंसर, 50MP JN1 Ultra Wide सेंसर और 50MP IMX882 Periscope Telephoto लेंस शामिल हैं। वही, फ्रंट में 32MP GC32E1 सेंसर दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है।
7000mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
iQOO 15 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो दिनभर का नहीं बल्कि दो दिन का बैकअप देने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी ने 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। यह डिवाइस OriginOS 6 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है (चीन में)। इसमें स्मूथ एनीमेशन, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और कस्टमाइज़ेशन के कई विकल्प मिलते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स
iQOO 15 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत लगभग ¥4199 (लगभग ₹50,000) और 16GB + 512GB Honor of Kings 10th Anniversary Edition स्टोरेज वैरियंट की कीमत लगभग ¥5499 (लगभग ₹65,000) हैं।
ये भी पढ़े !
Motorola Edge 70 हुआ Geekbench पर स्पॉट, 12GB RAM और Adreno 722 GPU के साथ मचाएगा धमाल
alaxy S26 Plus जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ मचाएगा बवाल