iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, Q3 गेमिंग चिप और 23 एंटेना सिस्टम के साथ मचाएगा धमाल

टेक कंपनी IQOO बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15 को भारत समेत अन्य गलोबल बाजार में पेश कर सकता है और यह अपने सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसमें 2K 144Hz LTPO M14 OLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो एंटी-रिफ्लेक्टिव और बिना पोलराइज़र के साथ लैस है। 

फोन में नया Q3 गेमिंग चिप, 8000mm² VC कूलिंग सिस्टम और RGB कैमरा डेको भी दिया जा रहा है। साथ ही, इसका Network System 2.0 23 एंटेना का सपोर्ट मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

iQOO 15 get AI Network Selection 3.0 Support
iQOO 15 get AI Network Selection 3.0 Support

मिलेगा Network System 2.0 और AI Network Selection 3.0 का सपोर्ट

iQOO 15 में कंपनी ने कुल 23 एंटेना लगाए हैं, जिससे नेटवर्क कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाती है। साथ ही, इसमें नया AI Network Selection 3.0 फीचर दिया गया है, जो फोन को ऑटोमैटिकली सबसे बेहतर नेटवर्क कनेक्शन चुनने में मदद करता है।

इतना ही नहीं, इस डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है, जिसमें RGB डेको लाइटिंग डिजाइन मौजूद है। यह कैमरा नाइट मोड, HDR और AI पोर्ट्रेट जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है, जो हर शॉट को डिटेल्ड और ब्राइट बनाते हैं।

iQOO 15 में मिलेंगे ये खास फीचर्स

इस फ्लैगशिप फ़ोन 2K रिज़ॉल्यूशन वाला 144Hz LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो M14 LEAD Material से बना है। इस डिस्प्ले में Anti-Reflective coating दी गई है और इसमें no polarizer design है, जिससे आउटडोर विजिबिलिटी शानदार रहती है और रंग पहले से भी ज़्यादा नेचुरल दिखते हैं।

iQOO 15 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो फिलहाल मार्केट में सबसे पावरफुल चिपसेट में से एक है। इसके साथ कंपनी ने एक डेडिकेटेड Q3 गेमिंग चिप भी जोड़ा है, जो ग्राफिक्स को और स्मूद बनाता है और गेमिंग फ्रेम रेट को स्टेबल रखता है। इसमें 8000mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम फोन को लंबे गेमिंग सेशन में भी ठंडा रखता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 में बड़ी 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 18 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है।

iQOO 15 Launch date and Price
iQOO 15 Launch date and Price

लांच डेट और संभावित कीमत

कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, इस डिवाइस को इसी महीने मार्केट में पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो iQOO 15 को ₹49,999 से ₹54,999 के कीमत पर पेश कर सकती है। यह जल्द ही भारत में Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े !

7200mAh बैटरी और Qinghai Lake टेक्नोलॉजी के साथ Honor Magic 8 Series मचाएगा धमाल

Dimensity 9500 और 6,510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 हुआ लांच, जानें कीमत

OnePlus Ace 6 का सर्टिफिकेशन हुआ पास, BOE डिस्प्ले और 7800mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।