iQOO 15: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, चीन की दिग्गज स्मार्टफोन आईक्यू अपने करोड़ों यूजर के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम iQOO 15 होगा है। लीक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को अक्टूबर के आख़िर तक में लॉन्च किया जा सकता है। इस फ़ोन में यूजर को 2K LTPO डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी और 50MP पेरिस्कोप लेंस का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

फोटोग्राफी के लिए है जबरदस्त
iQOO 15 को खासतौर पर फोटोग्राफी के लिहाज से तैयार किया गया है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलेगा। साथ ही, इसमें एक टेलीफोटो लेंस का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से यूज़र्स डिस्टेंट ऑब्जेक्ट्स को भी क्लियरली कैप्चर कर पाएंगे। इस फ़ोन में पेरिस्कोप लेंस शामिल करने से फोटोग्राफी और विडिओग्राफी दोनों में बेहतर अनुभव देखने को मिलेगा। अगर आप डिजिटल क्रिएटर्स,फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स है तो इस फ़ोन को बेहिचक पर्चेस कर सकते है।
प्रोसेसर का जबरदस्त तोड़
इस फ्लैगशिप फ़ोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो गेमिंग यूजर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। यह चिपसेट फिलहाल मार्केट में मौजूद सबसे पावरफुल और एफिशिएंट चिप्स में से एक है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड एप्लिकेशन चलाने में यह फोन किसी भी तरह की दिक्कत नहीं देगा। साथ ही, इसमें 8000mm² VC कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
iQOO 15 के हाई-एंड फीचर्स
यह स्मार्टफोन ना सिर्फ परफॉर्मेंस और कैमरा तक ही सीमित नहीं किया गया है, बल्कि कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स है, जो इस डिवाइस को परफेक्ट बनाता है।
- इसमें डिस्प्ले चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर विजुअल्स और गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा।
- इस फ़ोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
- डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग दिया गया है।
- वही, गेमर्स और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए USB 3.2 का सपोर्ट दिया गया है, जो फास्ट डाटा ट्रांसफर और कनेक्टिविटी से लैस है।

लॉन्च और संभावित कीमत?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 को मार्केट में अक्टूबर में लांच किया जायेगा। वही, कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाएगा। भारत में इसकी कीमत लगभग 55,000 से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े !
7500mAh बैटरी और 120W चार्जिंग फीचर्स के साथ धूम मचाएगा OnePlus 15, जानें डिटेल
6500mAh बैटरी और Android 15 के साथ धूम मचा रहा OPPO A6 Pro 5G फ़ोन, जानें डिटेल्स
OPPO F31 Series की सेल शुरू, जानिए Pro और Pro+ मॉडल्स की कीमत और फीचर्स