iQOO अपनी नए टेक्नोलॉजी के साथ गेमिंग यूजर के लिए परफेक्ट स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम iQOO 15 रखा गया है। इसका 8000mm² VC Ice Dome Cooling System लंबे गेमिंग सेशन्स में भी डिवाइस को ठंडा रखता है और पर्फोमन्स को बेलेंस बनाए रखता है।
Universal Esports Network 2.0 की 23 एंटेनाएँ सुनिश्चित करती हैं कि नेटवर्क कनेक्शन हमेशा मजबूत और स्थिर रहे। साथ ही, Subway Gaming Network में Time-Space Signal Map 4.0, AI Network 3.0 और Game Cloud Acceleration जैसी सुविधाएँ भी देखने को मिलेगी, तो आइये इसके बारे में जानते है।

IQOO 15 में मिलेगा 8000mm² VC Ice Dome Cooling System का सपोर्ट
कंपनी ने iQOO 15 में एक नया VC Ice Dome Cooling System दिया है, जिसका एरिया 8000mm² है। यह अब तक का सबसे बड़ा वapor Chamber (VC) कूलिंग सिस्टम है, जो फोन को लंबे गेमिंग सेशन के बाद भी ठंडा रखता है।
23 एंटीना और Subway Gaming Network 4.0 का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
iQOO 15 को खासतौर पर ईस्पोर्ट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें Universal Esports Network 2.0 दिया है, जो 23 एंटीना के साथ आता है। इतने एंटीना फोन में पहली बार देखने को मिलेंगे, जो 360° कवरेज के साथ अल्ट्रा-स्टेबल नेटवर्क कनेक्शन करते हैं।
iQOO 15 में आने वाला Subway Gaming Network फीचर गेमर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कंपनी ने बताया कि, इस डिवाइस में Time-Space Signal Map 4.0, AI Network 3.0 और Game Cloud Acceleration का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
iQOO 15 गेमर्स के लिए क्यों है खास?
यह फ्लैगशिप फ़ोन गेमिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इसमें 8000mm² VC Cooling System, 23 एंटीना नेटवर्क, Subway Gaming Network 4.0 और AI नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन जैसे हाई क्लास फीचर्स को शामिल किया गया है।

कब होगा लांच?
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 सीरीज़ जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकती है, और उसके बाद ग्लोबल मार्केट में इसका डेब्यू किया जायेगा। यह फोन iQOO 12 और Asus ROG Phone सीरीज़ को सीधा टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 Legend Edition हुआ लीक, मिलेगा ऑल-मैट बॉडी, फ्लोटिंग डेको डिजाइन और नया Energy Aura फीचर
20 अक्टूबर को iQOO 15 के साथ ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच, जानें पूरी डिटेल
iQOO 15 में मिलेगा Samsung M14 का लेटेस्ट डिस्प्ले, जानें क्या है इसकी खासियत
