iQOO Neo 10 Pro+ Vs Itel A90: कौन-सा है बेहतर स्मार्टफोन? देखें फीचर्स और कंपैरिजन

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90: इस सप्ताह IQOO और Itel अपना दमदार स्मार्टफोन पेश करने वाली है, जिसमे Neo 10 Pro Plus और A90 मॉडल शामिल है। दोनों ही फ़ोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेकिन, इन दोनों फ़ोन में कीमत का बहुत फर्क है। क्यूंकि, iQOO Neo 10 Pro Plus को कंपनी ₹34,990 की कीमत पर लांच करेगा और Itel A90 को ₹6,999 की कीमत पर लांच करेगा। 

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि, जब इसके कीमत में इतना फर्क है तो इसके फीचर्स में कितना फर्क होगा? आपके सभी सवालो का जवाब इस लेख में मिल जायेगा, तो चलिए जानते है। 

iQOO Neo 10 Pro +
iQOO Neo 10 Pro +

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 का डिस्प्ले 

Neo 10 Pro Plus में यूजर को 6.82 का Amoled डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz + 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। वहीँ, इसका रिजॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल है। Itel A90 के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Oled डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल है। वहीँ, यह फ़ोन 90Hz + 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट  के साथ आएगा। डिस्प्ले के मामलों में iQOO Neo 10 Pro + स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 

ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy S25 Edge Vs Realme GT 7: 1 लाख से कम में कौन सा फ़ोन है सबसे बेस्ट, यहाँ समझें पूरा कंपैरिजन 

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 का प्रोसेसर 

प्रोसेसर की बात करें तो Neo 10 Pro Plus में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 4.32 GHz तकनीक पर रन करने की ताकत रखता है। इसमें यूजर को स्मूद अनुभव देखने को मिल सकता है। साथ ही, 12GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। 

बात करें Itel A90 के प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में यूजर को Unisoc T7100 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो यूजर को 1.8 GHz तकनीक पर चलने का सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें 4GB + 6GB तक का वर्चुअल रैम और 64GB + 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। 

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 का कैमरा फीचर 

फोटोग्राफी के लिए Neo 10 Pro Plus स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का मेन सेंसर और 50MP का Ultra Wide लैंस शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। 

Itel A90 स्मार्टफोन में 13MP का सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो अच्छी फोटोज क्लिक करने में सक्षम है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का मैक्रो लैंस दिया जा सकता है। 

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 का बैटरी 

पावर बैकअप के लिए Neo 10 Pro Plus में 6800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है, जो यूजर को 1 दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान कर सके। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 120W का सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है। 

Itel A90 में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकरी है, जो एक दिन का बैकअप आराम से दे सकती है। और फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 15W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। 

Itel A90
Itel A90

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 की संभावित कीमत 

आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दें कि, कंपनी ने इस फ़ोन को अभी तक ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazone पर उपलब्ध नहीं किया है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iQOO Neo 10 Pro Plus की कीमत ₹34,990 हो सकती है। 

वहीँ, Itel A90 स्मार्टफोन को भी अभी तक लांच नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, Itel A90 को इसी सप्ताह में लांच किया जा सकता है। यह फ़ोन भी फिलहाल सिंगल वैरियंट में लांच होगा, जिसकी शुरूआती कीमत ₹6,499 होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 10 Pro + Vs Itel A90 कौनसा है बेस्ट 

फीचर्स और कीमत के हिसाब से दोनों ही स्मार्टफोन एक आलराउंडर फ़ोन साबित हुआ है। लेकिन, अगर आपका बजट 35,000 हज़ार रूपए के आसपास है तो आप iQOO Neo 10 Pro + के तरफ जा सकते है। वहीँ, अगर आपका बजट लो है तो आप Itel A90 को चुन सकते है।  

निष्कर्ष

अगर आप IQOO या Itel ब्रांड के लेटेस्ट फ़ोन चाहते है, तो iQOO Neo 10 Pro + और Itel A90 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। iQOO Neo 10 Pro + की शुरूआती कीमत ₹34,990 और Itel A90 की शुरूआती कीमत ₹6,499 हो सकती है। 

ये भी पढ़े ! Best Phone Under 20000: 2025 में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।