iQOO Neo 11: टेक कंपनी iQOO अपने Neo 11 में BOE Q10+ 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Eye Protection 2.0, AR Anti-reflective Film, 2592Hz PWM Dimming और 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर** जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। 510PPI और DC-like Dimming तकनीक के कारण विज़ुअल्स बेहद शार्प और आंखों के लिए आरामदायक हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
BOE Q10+ 2K LTPO डिस्प्ले में क्वालिटी और क्लैरिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
iQOO Neo 11 में नया BOE Q10+ 2K LTPO OLED Flat Display दिया है, जो न सिर्फ 2K रेजोल्यूशन के साथ आता है बल्कि इसमें LTPO (Low-Temperature Polycrystalline Oxide) तकनीक दी गई है। LTPO का फायदा यह है कि यह डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट को डायनामिकली एडजस्ट करता है। इससे बैटरी एफिशिएंसी बढ़ती है और स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

मिलेगा 144Hz का अल्ट्रा स्मूद एक्सपीरियंस
iQOO Neo 11 का डिस्प्ले 144Hz Ultra-High Refresh Rate के साथ आता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन हर सेकंड में 144 बार रिफ्रेश होती है, जिससे स्क्रॉलिंग, स्वाइपिंग और गेमिंग बेहद स्मूद लगती है। ऐसा रिफ्रेश रेट आमतौर पर सिर्फ फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलता है, लेकिन iQOO ने इसे Neo 11 जैसे मिड-रेंज डिवाइस में देना एक बड़ा कदम है।
Eye Protection 2.0 से होगा आंखों की सुरक्षा
iQOO Neo 11 में कंपनी ने Newly Upgraded Eye Protection 2.0 फीचर जोड़ा है। यह तकनीक 2592Hz PWM Dimming और DC-like Dimming के साथ काम करती है, जो स्क्रीन की फ्लिकरिंग को लगभग खत्म कर देती है। कम रोशनी वाले माहौल में यह फीचर आपकी आंखों को थकान से बचाता है।
3D Ultrasonic Fingerprint का भी मिलेगा सपोर्ट
डिस्प्ले के अंदर 3D Ultrasonic Fingerprint Sensor दिया गया है। यह पारंपरिक ऑप्टिकल सेंसर से कई गुना तेज़ और अधिक सटीक है। यह आपके फिंगरप्रिंट को अल्ट्रासोनिक वेव्स से स्कैन करता है, जिससे नमी या धूल होने पर भी फोन अनलॉक में कोई दिक्कत नहीं होती।
ये भी पढ़े !
Realme GT 7 Pro की कीमत में भारी कटौती! अब मात्र ₹49,499 में मिल रहा यह फ्लैगशिप फ़ोन
200MP कैमरे और 1.5K डिस्प्ले के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा Oppo Reno 15 Pro Max, जानें डिटेल
OnePlus Ace Turbo दिसंबर में लॉन्च होगा, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स
