Monster Supercore Engine के साथ iQOO Neo 11 बनेगा पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन, जानें डिटेल

iQOO Neo 11: अभी हाल ही में iQOO Neo 11 के फीचर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर लीक किया गया है और यह हाई‑एंड गेमिंग और परफॉर्मेंस स्मार्टफोन के तौर पर सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.8 इंच का 2K OLED कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ विज़ुअल अनुभव देगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा, जिसे Monster Supercore Engine के साथ ट्यून किया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।

iQOO Neo 11 Gaming Specification
iQOO Neo 11 Gaming Specification

iQOO Neo 11 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार, iQOO Neo 11 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। यह Qualcomm का लेटेस्ट हाई‑एंड प्रोसेसर है, जिसे गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI‑सहायता वाले ऐप्स को स्मूथ चलाने के लिए तैयार किया गया है। फोन में Monster Supercore Engine भी शामिल होगा, जिसे पहले iQOO 15 में इस्तेमाल किया गया था। इसका मतलब है कि iQOO Neo 11 में गेमिंग के दौरान बेहतरीन ग्राफिक्स और अधिक फ्रेम स्टेबिलिटी मिलेगी।

पावर बैकअप के लिए इस फ्लैगशिप फ़ोन में 7,500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। यह बैटरी लंबे समय तक गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग का टेकअप करेगी। डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

हालांकि iQOO Neo 11 के कैमरा सेटअप के बारे में पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह AI-सहायता वाले कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। मुख्य कैमरा में बेहतर लो‑लाइट और पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफी के लिए AI ट्यूनिंग हो सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हाई‑एंड क्वालिटी कैमरा मिलेगा।

iQOO Neo 11 - Price and Launch Date
iQOO Neo 11 – Price and Launch Date

लांच डेट और संभावित कीमत?

हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कि iQOO Neo 11 को साल 2026 की शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है। लीक के अनुसार, iQOO Neo 11 की कीमत लगभग 31,000 युआन (~$350 / ₹25,000) हो सकती है।

ये भी पढ़े !

गेमर्स के लिए बादशाह बनकर आ रहा iQOO Neo 11 स्मार्टफोन, यहाँ जानिए डिटेल

Samsung Galaxy M17 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, भारत में इस दिन देगा दस्तक

भारत में Motorola G06 Power के लांच डेट हुआ कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।