30 अक्टूबर को लांच होगा iQOO Neo 11, फ्लैगशिप बजट में मचाएगा धमाल

टेक कंपनी IQOO ने कन्फर्म किया कि, iQOO Neo 11 को चीन में 30 अक्टूबर 2025 को पेश किया जायेगा। यह स्मार्टफोन 2K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 7500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, मेटल फ्रेम और 50MP OIS कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

Keyword iQOO Neo 11 Launch Date
Keyword iQOO Neo 11 Launch Date

iQOO Neo 11 कब होगा लांच?

एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि, iQOO Neo 11 को चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा। यह पिछले iQOO Neo 10 सीरीज़ का उत्तराधिकारी होगा, जो पिछले वर्ष लॉन्च हुई थी। इंडिया समेत अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता और कीमत बाद में घोषित की जाएगी।

iQOO Neo 11 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, लीक रिपोर्ट की माने तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में 2K रिज़ॉल्यूशन वाला फ्लैट OLED पैनल (혹त 6.8-इंच के करीब) होगा, जो पुराने मॉडल के 1.5K पैनल से बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। 

इस फ़ोन में प्रीमियम डिज़ाइन के तहत मिड-फ्रेम के लिए धातु (मेटल) फ्रेम की संभावना है, जो मजबूती को बढ़ाएगा। इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर: बेहतर सुरक्षा व तेज अनलॉकिंग अनुभव के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर का विकल्प रखा जा रहा है। इसमें गेमिंग के पर्पस से Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। 

इसमें पावर बैकअप के लिए लगभग 7,000mAh की दमदार बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल या ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। 

iQOO Neo 11 Price
iQOO Neo 11 Price

कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दिया है। लीक रिपोर्ट की माने तो 40,000 रूपए से 50,000 रूपए के बीच इसकी लॉन्चिंग किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Motorola G36 / G67 Power जल्द होगा लॉन्च: मिलेगा Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और 7000mAh की दमदार बैटरी, जानें पूरी डिटेल

Motorola Edge 70 हुआ Geekbench पर स्पॉट, 12GB RAM और Adreno 722 GPU के साथ मचाएगा धमाल

Geekbench और TUV सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Realme C85 5G, मार्केट में जल्द करेगा एंट्री


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।