iQOO Neo 11 Series से जल्द उठेगा पर्दा, फीचर्स हुआ लीक

iQOO Neo 11 Series: टेक-गैजेट्स कंपनी iQOO भारत में एक साथ दो फ्लैगशिप फ़ोन को लांच करेगा। दरअसल, इन फ़ोन्स को Neo 11 सीरीज के तहत लाइनअप किया गया है। इसके आलावा, 91Mobile मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस सीरीज में AI फीचर्स को शामिल किया जायेगा। 

हाई रेज्युलेशन में एंटरटेनमेंट का लाभ उठाने के लिए 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और 50MP का तीन अलग-अलग कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। IQOO ने लांच डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है, तो चलिए जानते है। 

iQOO Neo 11 Series Specification
iQOO Neo 11 Series Specification

iQOO Neo 11 Series संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो iQOO Neo 11 सीरीज के दोनों मॉडल में मेटल मिड-फ्रेम का इस्तेमाल किया जायेगा, जो दिखने में काफी आकर्षक होगा। साथ ही, इसमें 6.8-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट तक अच्छा रिपॉन्स प्रदान करेगा। यह डिस्ले गेमिंग और एंटरटेनमेंट यूजर के लिए काफी खास रहने वाला है।  

सॉफ्टवेयर और OS अपडेट की बात करें तो इस सीरीज में Android 16 बेस्ड OriginOS 6 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा।   

पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में 6500mAh से 7500mAh तक की बाहुबली बैटरी दिया जा सकता है। इसके चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite या  MediaTek Dimensity 9500 में किसी एक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। फिलहाल इसके प्रोसेसर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

iQOO Neo 11 Series AI Features
iQOO Neo 11 Series AI Features

iQOO Neo 11 Series में मिलेंगे कई AI फीचर्स 

IQOO ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से बताया कि Neo 11 Series में कई तरह के AI फीचर्स को शामिल किया जायेगा, जो आपने अनुभव को 10 गुना तक बढ़ा सकता है। हालाँकि, इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। संभावित तौर पर इस सीरीज में AI Camera enhancements, AI Gaming experience, AI Display and performance optimization और AI Circle to search फीचर्स को शामिल किया जायेगा। 

iQOO Neo 11 Series जल्द होगा लांच

91Mobile टेक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि iQOO Neo 11 सीरीज को गलोबल मार्केट समेत भारत में दिसंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। लेकिन, एक बात का खास ध्यान रखने की गलोबल लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही इस सीरीज को भारत में पेश किया जायेगा। संभावित तौर पर इस सीरीज को 30,000 से 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश करेगा।

ये भी पढ़े !

Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद

Vivo V60 Camera: iPhone का वाट लगाने आ रहा वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन, मिलेगा 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 

Honor Power Series मार्केट में जल्द देगा दस्तक, मिलेगा 10,000mAh तक बाहुबली बैटरी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।