iQOO Pad 5e launched: iQOO ने चीन में अपना नया टैबलेट iQOO Pad 5e पेश किया है। इसमें 12.1 इंच 2.8K LCD डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट है, जो गेमिंग और वीडियो के लिए बेहतरीन है। Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर और LPDDR5X RAM इसे सुपरफास्ट बनाते हैं। 10000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग लंबे समय तक यूज़ के लिए पर्याप्त हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
iQOO Pad 5e में 12.1 इंच का 2.8K रिज़ॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस 900 निट्स तक है, जिससे आउटडोर विज़िबिलिटी भी काफी बेहतर रहती है। इतनी बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखना, वीडियो एडिट करना या गेम खेलना एक विज़ुअली रिच अनुभव प्रदान करता है।
परफॉर्मेंस के मामले में iQOO Pad 5e को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से पावर किया गया है। यह प्रोसेसर क्वालकॉम की नई सीरीज़ का हिस्सा है, जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देता है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज (128GB वेरिएंट के लिए UFS 3.1) का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो iQOO Pad 5e में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का GC08A8 सेंसर दिया गया है, जो बेसिक फोटोग्राफी और डॉक्युमेंट स्कैनिंग के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का GC05A2 फ्रंट कैमरा मौजूद है। हालांकि, यह टैबलेट फोटोग्राफी के लिए नहीं बल्कि कंटेंट कंजंप्शन और प्रोडक्टिविटी पर ज्यादा फोकस करता है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर अपडेट का जबरदस्त तोड़
iQOO Pad 5e में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है। इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे डिवाइस को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। यह टैबलेट OriginOS 5 HD पर चलता है, जो Android बेस्ड कस्टम इंटरफ़ेस है। इसमें बेहतर मल्टीटास्किंग, फ्लोटिंग विंडो, और स्प्लिट-स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, और USB 2.0 Type-C पोर्ट दिया गया है।
कीमत और वेरिएंट्स
iQOO Pad 5e को चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टैंडर्ड वर्ज़न की कीमत 1999 युआन (लगभग ₹23,000) और 8GB + 128GB सॉफ्ट लाइट वर्ज़न की कीमत 2199 युआन (लगभग ₹25,500) रखा गया है। यह दोनों वेरिएंट्स फिलहाल चीन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
27 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus Pad 2, जानें खास फीचर्स और वेरिएंट्स
टचस्क्रीन OLED डिस्प्ले और M6 चिप के साथ आएगा Apple MacBook Pro 2026, जानें कितनी होगी कीमत
Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 12,450mAh बैटरी के साथ Honor MagicPad 3 Pro लांच, जानें कीमत