चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO ने Z-सीरीज के नए स्मार्टफोन को गलोबल रूप से लांच कर दिया है। इस फ़ोन को रूस में लांच किया है, जिसका नाम iQOO Z10 Lite 4G है। कंपनी ने जून 2025 में इसके 5G वर्जन को लांच किया था।
कंपनी ने इस फ़ोन को बजट रेंज में लांच किया है। फीचर्स कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 685 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। तो चलिए इस फ़ोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

iQOO Z10 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स
IQOO के इस फ़ोन में 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से Qualcomm का Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6nm तकनीक पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस को रूस में Funtouch OS 15 पर बेस्ड Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 5G मॉडल से ज्यादा ताकतवर है। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का भी उपयोग किया गया है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस मिडरेंज फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP (f/1.8) का प्राइमरी कैमरा और 2MP (f/2.4) का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p तक का सपोर्ट मिल जाता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 8MP (f/2.0) सेल्फी सेंसर दिया गया है।

iQOO Z10 Lite 4G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने iQOO Z10 Lite 4G स्मार्टफोन को फिलहाल रूस में लांच किया है। यह फ़ोन गलोबल बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है, जिसमे 8GB RAM + 128GB की कीमत RUB 16,999 (लगभग 18,700 रुपये) और 8GB RAM + 256GB की कीमत RUB 18,499 (लगभग 20,300 रुपये) है। इस फ़ोन में ग्रीन और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। यह फ़ोन वर्तमान समय में रूस के ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
IMDA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें क्या होगा खास
सामने आई iPhone 17 Series की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत
लांच से पहले लीक हुआ Redmi Note 15 Pro Series का फीचर्स, जाने कीमत