iQOO Z10 Turbo+: पिछले कई महीनो से IQOO मार्केट में एक से बढ़कर एक फ़ोन को लांच किये जा रहे है। यह कंपनी ज्यादातर गेमिंग और बैटरी पर्पस से फ़ोन को लांच करते है, जो यूजर को दमदार पर्फोमन्स के साथ अच्छी बैटरी लाइफ दे सके। IQOO ने अपना एक और स्मार्टफोन Z10 Turbo+ को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है।
यह फ़ोन 8000mAh की दमदार बैटरी और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। यह फ़ोन मल्टीटास्किंग यूजर के लिए काफी शानदार विकल्प साबित होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

iQOO Z10 Turbo+ में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
डुअल सिम सपोर्ट के साथ iQOO Z10 Turbo+ को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को चीनी बाजार में पेश किया है। यह फ़ोन 6.78 इंच के AMOLED टचस्क्रीन के साथ आता है, जिसका रेज्युलेशन 2,800 × 1,260 पिक्सल्स है। डिस्प्ले की क्विलटी के लिए 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया है, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रादन करेगा।
इसमें 8000mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो यूजर को सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रदान करेगी। चार्जिंग की बता करें तो इस फ़ोन में 80W फ्लैश चार्जर और 7.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। अच्छी गेमिंग करने के लिए ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलता है, जो 3.63 GHz तकनीक पर काम करता है। डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB रैम और 256GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
कैमरा पर्पस से इस फ़ोन में f/1.79 अपार्चर वाला 50MP का Sony प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपार्चर वाला 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।

iQOO Z10 Turbo+ कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने iQOO Z10 Turbo+ फ़ोन को फिलहाल चीनी मार्केट में लांच किया है। इस फ़ोन में आपको चार स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल जायेंगे, जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है।
इसके कीमत क्रमशा CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये), CNY 2,699 (लगभग 32,900 रुपये), CNY 2,499 (लगभग 30,500 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 36,500 रुपये) है। यह फ़ोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Yunhai White, Polar Ash और Desert जैसे तीन कलर में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
iQOO का नया फोन: 8000mAh बैटरी, 20 घंटे का दमदार बैकअप
5100mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Vivo Y04s फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम
लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S26 Edge के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा