मॉडल नंबर V2507A के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ iQOO Z10 Turbo Pro+, जानें सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर

iQOO Z10 Turbo Pro+: स्मार्टफोन कंपनी iQOO इस साल के आखिरी तक में Z10 Turbo Pro+ को लांच कर सकता हैं। इससे पहले डिवाइस को चीन के गीकबेंच पर लिस्ट किया गया हैं। कंपनी ने इस लिस्ट में चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में खुलासा किया है। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस को चीन में 8000mAh तक की बाहुबली बैटरी के साथ लांच किया जा सकता है। इसके आलावा, अच्छी पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है 

iQOO Z10 Turbo Pro+ Listed on Geekbench
iQOO Z10 Turbo Pro+ Listed on Geekbench

iQOO Z10 Turbo Pro+ चीनी गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

गीकबेंच साइट पर iQOO Z10 Turbo Pro+ मॉडल नंबर Vivo V2507A के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर दिया जायेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त साबित होगा। 

इस फ़ोन का सिंगल-कोर 2882 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8762 बताया जा रहा है, जो पर्फोमन्स की दुनिया में धूम मचा देगा। मिडरेंज वालो ग्राहकों के लिए यह डिवाइस बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिरी तक इस डिवाइस को लांच किया जायेगा।

iQOO Z10 Turbo Pro+ में मिलेंगे ये फीचर्स  

लिस्टिंग के अनुसार, इस हैंडसेट को आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15-आधारित OriginOS पर लांच किया जा सकता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 8000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

iQOO Z10 Turbo Pro+ Features
iQOO Z10 Turbo Pro+ Features

अन्य डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Z10 Turbo Pro+ में 6.78-इंच 1.5K 144FPS फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता हैं। इसके आलावा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलेगा, जो OIS सपोर्ट से लैस हैं। इसमें IP65 रेटिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जो धूल और बारिश के पानी से बचाव करेगा।

ये भी पढ़े !

28 जुलाई को लांच होगा Redmi Note 14 SE 5G, कम प्राइस में मिलेंगे किलर लुक और रापचिक फीचर्स

iQOO Z10R Sale: 29 जुलाई से शुरू होगा iQOO के इस फ्लैगशिप फ़ोन पर सेल, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का डबल धमाका

Realme ने एक साथ लांच किये दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।