iQOO Z10R Review: iQOO ने अपने ग्राहकों के लिए नया मिडरेंज स्मार्टफोन Z10R को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5700mAh की दमदार बैटरी, 50MP ड्यूल रियर कैमरा और MediaTek Dimensity 7400 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। अगर आपका बजट 20,000 हज़ार रूपए के आसपास है तो Z10R आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा, तो चलिए इसके रिव्यु के बारे में जानते है।
iQOO Z10R के स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन
कंपनी ने इस फ़ोन को स्लिम डिजाइन और प्रीमियम फ्रेम के साथ मार्केट में पेश किया है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। इसमें प्लास्टिक मिडल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो ठीक-ठाक वर्क कर लेता है। वही, इस फोन में 92.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और आस्पेक्ट रेश्यो 19.9:9 शामिल है। इस डिवाइस को एक्वामरीन और मूनस्टोन जैसे दो कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया है।
स्मूद डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट
iQOO Z10R को 6.77 इंच का फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो गेमिंग और एंटरटेनमेंट यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इस डिस्प्ले में 1080×2392 रेज्युलेशन पिक्सल और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर अपडेट
हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जो 2.6 GHz तकनीक पर रन करने की ताकत प्रादन करता है। यह प्रोसेसर android 15 पर बेस्ड Funtouch OS सॉफ्टवेयर अपडेट से लैस है।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम का कॉम्बिनेशन रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ा सकते है।
रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमे 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर्स
पावर के लिए इस डिवाइस में 5700mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी ने टेस्टिंग में पता किया है कि, यह चार्जर 33 मिनट में 50% तक फोन को चार्ज करने की क्षमता रखता है।

iQOO Z10R की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z10R को दो वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 8GB रैम + 128GB की कीमत 19,499 रुपये है। वहीँ, इसके टॉप वैरियंट 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये रखा गया है। इस फ़ोन को अभी खरीदने पर कंपनी 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसे iQOO के ई-स्टोर, अमेजन और चुनिंदा रिटेल के स्टोर से खरीद सकते है।
ये भी पढ़े !
iQOO Z10 vs iQOO Z10R: केमरा के मामले में कौन सबसे ज्यादा पावरफुल, यहां समझे
AI फीचर्स, Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लांच हुआ iQOO Z10R, जानें कीमत