FCC और WSCT डेटाबेस पर लिस्ट हुआ itel A100C, गलोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग

itel A100C: टेक कंपनी आईटेल इस समय अपने नए हैंडसेट A100C पर काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि इस फ़ोन को A सीरीज के तहत गलोबल बाजार में उतारा जायेगा। 

दरअसल, itel A100C फ़ोन को वर्तामन समय में FCC और WSCT सर्टीफिकेशन्स पर देखा गया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि आने वाले कुछ समय में इसके लांच कर दिया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने अभ तक इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

FCC और WSCT सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया itel का नया फ़ोन

इस स्मार्टफोन को अभी हाल ही में FCC डेटाबेस पर ID 2AJMN-A6611L नाम से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फ़ोन को स्कीमैटिक डिज़ाइन के साथ पेश कर सकती है। इसके रियर में स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जो पूरी तरह से गोलाकार होगा। यह फ़ोन दिखने में काफी शानदार होगा। लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि कैमरा मॉड्यूल के बगल में LED फ्लैश का भी सपोर्ट मिलेगा। 

वही, WSCT सर्टिफिकेशन पर भी इस फ़ोन को देखा गया है। WSCT लिस्टिंग में इसे मॉडल नंबर A6611L के साथ लिस्ट किया है। दोनों ही डेटाबेस प्लेटफॉर्म का मॉडल नंबर सेम है। लिस्टिंग के दौरान इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल के आखिरी तक में इस डिवाइस को पेश कर सकती है। 

itel A100C spotted on FCC
itel A100C spotted on FCC
itel A100C spotted on WSCT
itel A100C spotted on WSCT

itel A100C के लीक स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लिस्टिंग रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी ओर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। साथ ही, इस फ़ोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश का भी विकल्प देखने को मिलेगा। इस फ़ोन के दाईं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन का ऑप्शन दिया जायेगा। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि itel A100C फ़ोन में 5000mAH से 6500mAh तक की Li-ion Polymer बैटरी दी जा सकती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi और USB-C v2.0 चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसके डिस्प्ले और प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस डिवाइस में शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

ये भी पढ़े !

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Oppo का नया स्मार्टफोन, जानें इसके संभावित फीचर्स

Redmi Note 15 Pro+ 5G भारत में जल्द करेगी एंट्री, सामने आये कई धांसू फीचर्स

लांच से पहले Vivo T4 Pro 5G की कीमत आई सामने


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।