itel A90 Limited Edition Review: 7000 रूपए के बजट में आईटेल का यह फ़ोन कितना है खास, रिव्यु से समझें

itel A90 Limited Edition Review: अगर आपका भी बजट एक लिमिट तक है। और नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आईटेल का यह फ़ोन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन, Unisoc T7100 चिपसेट और 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

itel A90 Limited Edition: डिस्प्ले और रेज्युलेशन 

इस बजट फ़ोन में 6.6 इंच की IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फ़ोन में खास तरह के डायनामिक बार फीचर्स दिए गए है, जो नोटिफिकेशन, बैटरी स्टेटस और कॉल के क्विक एक्सेस करता है। वहीँ, फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इंटीग्रेटेड साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट मिलता है। 

itel A90 Limited Edition - Display
itel A90 Limited Edition – Display

itel A90 Limited Edition: शनादरा कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए itel A90 Limited Edition स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन से काम चलाने भर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। 

itel A90 Limited Edition: पावरफुल प्रोसेसर

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc T7100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको बजट में नया अनुभव प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB RAM + 8GB वर्चुअली रैम दिया गया है। इसके आलावा, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज स्टोरेज का भी स्पेस मिल जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

itel A90 Limited Edition: दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक 

इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है,  सिंगल चार्ज पर 1 दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिल जाता है। 

itel A90 Limited Edition: अन्य फीचर्स

अच्छी कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट, डीटीएस पावर स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। 

itel A90 Limited Edition - Camera & Battery
itel A90 Limited Edition – Camera & Battery

itel A90 Limited Edition: कितनी है कीमत

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 3GB + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,399 रुपये रखी गई है। जबकि, टॉप वैरियंट 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 6,899 रुपये है। इसमें ऑरोरा ब्लू, स्पेस टाइटेनियम और स्टारलिट ब्लैक जैसे तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन दिए गए है।

ये भी पढ़े !

6.6 इंच डिस्प्ले और मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ itel A90 Limited Edition भारत में लांच, जानें कीमत

Tecno Pova Slim की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये 3  जबरदस्त AI फीचर्स 

Vivo S50 Pro Mini के फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लॉच


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।