itel A90 Limited Edition का टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगा नया

itel A90 Limited Edition: आईटेल अपने A90 Limited Edition को लेकर नया टीजर जारी किया है, जिसमे इसके प्रीमियम लुक और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के बारे में बताया है। कंपनी का मानना है कि इस डिवाइस को जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। 

एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस फ़ोन का कैमरा लेआउट हाई-एंड डिजाइन वाला होगा, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

itel A90 Limited Editionc Design leak
itel A90 Limited Editionc Design leak

itel A90 Limited Edition का डिजाइन हुआ लीक

टीजर में बताया जा रहा है कि आईटेल के इस फ़ोन को ‘3P Promise’ के साथ उतारा जायेगा। इस फ़ोन के रियर लेआउट हाई-एंड डिजाइन वाला कैमरा मोडुअल देखने को मिल सकता है, जो दिखने में ब्रांडेड फ़ोन जैसा लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि itel A90 को भारत मई में ही  गया था।

अब इसके Limited Edition को लाया जा रहा है, जो काफी एडवांस रहने वाला है। कंपनी का मानना है कि ‘3P Promise’ का मतलब डस्ट, वाटर और ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ डिवाइस को पेश किया जायेगा। 

itel A90 Limited Edition के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस Limited Edition में लगभग itel A90 जैसा ही फीचर्स देखने को मिल सकता है। इसमें 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस फ़ोन में Always-on Display और Dynamic Bar का भी सपोर्ट मिलेगा, जो डिस्प्ले की गुणवत्ता को बढ़ाता है। 

फाइल्स, डाटा और ऍप्स को मैनेज करने के लिए 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वहीँ, इंटरनल स्टोरेज के लिए 128GB तक का स्पेस दिया जायेगा, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है। गेमिंग और मल्टी-मीडिया के लिए Octa-Core T7100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को Android 14 Go Edition ओएस पर लांच कर सकती है, जो AI फीचर्स से लैस रहेगा।

कैमरा सेटअप कि बात करें तो इस फ़ोन के रियर में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। वही, फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 15W चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। 

itel A90 Limited Edition Specification
itel A90 Limited Edition Specification

itel A90 Limited Edition के स्पेशल फीचर्स

स्पेशल फीचर्स कि बात करें तो itel A90 Limited Edition में  बड़ा हाइलाइट Aivana 2.0 का फीचर्स दिया जा सकता है, जो आपके हर सवाल का जवाव आसान शब्दों में देगा। साथ ही, गैलरी से इमेज एनालाइज करने और मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने में भी मदद करेगा। 

ये भी पढ़े !

Pixel 10 Pro XL Review: कीमत, फीचर्स, कैमरा और बैटरी डिटेल्स – जाने सब कुछ

108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Redmi 14 5G भारत में लांच, कीमत ₹15,000 से शुरू

Oppo Find X9 Ultra के फीचर्स हुए लीक, मिलेंगे ColorOS 16 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।