itel A95 5G+ AI Features: Aivana AI और Ask AI के साथ धूम मचा रहा आईटेल का ये धांसू फ़ोन, जानें डिटेल

itel A95 5G+ AI Features: मार्केट में बहुत सारे फ़ोन मौजूद है, जिसमे आपको AI फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। जब बात बजट कि हो तो कई ग्राहक इस फ़ोन को अफोर्ट नहीं कर पाते है। आपके इसी सपने को सच करने के लिए आईटेल ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसमे आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

कंपनी ने इस फ़ोन को itel A95 5G+ के नाम से लांच किया है। इसमें AI फीचर्स के आलावा, शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलती है। इस फ़ोन का लुक भी काफी जबरदस्त है, जो आपको प्रीमियम फील देगी। 

itel A95 5G+ (AI Features)
itel A95 5G+ (AI Features)

itel A95 5G+ में मिलेंगे कई धांसू AI फीचर्स

कंपनी ने itel A95 5G+ को कई प्रमुख AI फीचर्स के साथ भारत में लांच किया है। यह फीचर्स आपके काम को बेहद आसान बना देते है। इन AI फीचर्स के माध्यम से फोटोज को बेहतर बना सकते है। इसके आलावा, बैटरी को ऑप्टीमाइस करना, और पर्फोमन्स को सुधार सकते है, तो आइये इन फीचर्स के बारे में जानते है। 

  • Aivana AI: यह एक तरह का AI वॉयस असिस्टेंट है, जिसके माध्यम से यूजर विभिन्न कार्यों को कर सकते है। इसके लिए वॉयस कमांड पर पकड़ बनाना होगा, जिसके फ़ोन में मौजूद काम को करवा सके।  
  • Ask AI: यह टूल AI का अहम हिस्सा है, जिसके जरिये टेक्स्ट जेनरेट करने, ग्रामर की गलतियां सुधारने, कंटेंट को प्रकाशित करने का काम कर सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा समय बर्बाद करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • Dynamic Bar: इस फीचर्स के माध्यम से फ्रंट पर मौजूद महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन्स और अलर्ट अच्छे से रिकवर कर सकते है। इसका मतलब है कि, आपके फ़ोन में किसी भी प्राकर की नोटिफिकेशन्स और अलर्ट आते है, तो इसके लिए फ़ोन के लॉक खोलने की जरुरत नहीं है।
  • Text-to-speech tools: यह फीचर्स टैक्स और लेक्चर को पढ़कर सुनाता है। अगर आपको भी बोलने में दिक्कत होती है तो इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। 
itel A95 5G+ Price and Discount
itel A95 5G+ Price and Discount

itel A95 5G+ की कीमत

कंपनी ने itel A95 5G+ फ़ोन को मार्केट में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB वर्चुअल रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसके बेस वैरियंट की कीमत 10,199 रुपये है। वही, टॉप मॉडल को 11,300 रूपए की कीमत में उपलब्ध किया है। वर्तमान समय में इस फ़ोन को खरीदने पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े !

Infinix Hot 60i 5G की एंट्री जल्द, 10 हज़ार के बजट में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स 

Vivo T4 Pro: 50MP पेरिस्कोप लेंस और OLED डिस्प्ले के साथ इंडिया में मचाएगा धमाल

Honor 400 Smart 5G गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा Magic UI 9.0 अपडेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।