itel Zeno 20 Launch Soon in India: टेक कंपनी आईटेल इस समय अपने किफायती स्मार्टफोन्स ‘Zeno 20’ पर काम कर रही है, जिसे भारत में बहुत जल्द लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को Amazon इंडिया की माइक्रोसाइट पर लाइव कर दिया है। आईटेल ने इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया है।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस बजट स्मार्टफोन में Aivana 2.0 AI करके फीचर्स को शामिल करेगा। आईटेल का यह फ़ोन बजट रेंज में खूब धमाल मचाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

itel Zeno 20 भारत में कब गोगा लांच
आईटेल ने अपने इस मिडरेंज फ़ोन के लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक में इस डिवाइस को पेश कर दिया जायेगा। इस फ़ोन को वर्त्तमान समय में Amazon india के माइक्रोसाईट पर लाइव कर दिया है। यानी, लांच को बाद इस बजट फ़ोन को सबसे पहले अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध किया जायेगा। साल 2025 के शुरुआत में लांच हुए itel Zeno 10 का अपग्रेट वैरियंट साबित होगा। वहीँ, Zeno 20 की कीमत 10,000 रूपए से 12,000 रूपए के बीच हो सकता है।
itel Zeno 20 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अमेज़न लैंडिंग पेज के मुताबिक, itel Zeno 20 स्मार्टफोन में खास तरह के Aivana 2.0 AI वॉइस असिस्टेंट फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को काम को बेहद आसान बनाएगा। itel पहली बार अपने फ़ोन में AI फीचर्स का इस्तेमाल कर रहा है, जो मिडरेंज वाले ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इसके आलावा, इस फ़ोन में DTS साउंड फीचर्स, IP54-रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बॉडी का भी सपोर्ट मिलेगा।
इस फ़ोन में 6.6 inch का IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश 720 x 1612 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 4GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 13MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है, जो शानदार फोटो क्लिक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

इसके आलावा, itel Zeno 20 फ़ोन में 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 5000mAh दमदार बैटरी के साथ 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। इस फ़ोन में 100 दिनों का मुफ़्त रिप्लेसमेंट पॉलिसी का भी वादा किया है। मतलब कि, अगर आपका फ़ोन 100 दिन से पहले खराब हो जाता है, तो उन्हें फ्री में बदलकर नया स्मार्टफोन ले सकते है।
ये भी पढ़े !
Honor Magic 8 Series के कलर वैरियंट हुए लीक, यहाँ जानें पूरी जानकारी
Tecno Spark 40 5G: कितनी होगी कीमत? यहाँ पढ़ें पूरा डिटेल
iPhone से कैप्चर हुई Realme 15T 5G की पहली झलक, कंपनी ने दिया नया नाम ‘rPhone’