JioBharat V4 and JioPhone Prima 2: Instamart ने अपने Jio को दो बजट फ़ोन JioBharat V4 and JioPhone Prima 2 को बिक्री के लिए साझेदारी कर ली है। उन्होंने कहा है कि, जिओ के इन दो फ़ोन्स को Instamart के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करेगा।
ऐसे करने से जिओ के ग्राहकों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। अगर कोई ग्राहक JioBharat V4 and JioPhone Prima 2 में किसी भी फ़ोन को Instamart प्लेटफॉर्म से आर्डर करते है, तो वह प्रोडक्ट आपके घर तक सिर्फ 10 मिनट में पहुँच जायेंगे।

JioBharat V4 और JioPhone Prima 2 की कीमत
जिओ ने अपने दोनों प्रोडक्ट JioBharat V4 और JioPhone Prima2 को क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया हैं। दोनों ही फ़ोन किफायती कीमत पर ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इंस्टामार्ट ने जानकारी दिया है कि, अगर कोई ग्राहकों अपने रिश्तेदार या करीबियों को गिफ्ट देना चाहते है तो यह खबर उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। कीमत की बात करें तो JioBharat V4 की कीमत 799 रुपये और JioPhone Prima2 की कीमत 2799 रुपये रखा गया है।
JioBharat V4 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 1000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जो एक दिन का बैकअप तो आराम से दे देता है। इसके आलावा यह फ़ोन 4G नेटवर्क पे चलता है, जिसकी कीमत 799 के आसपास बताई जा रही है। इस फ़ोन में आपको इंटरनेट एक्सेस, इंटीग्रेटेड साउंडबॉक्स के साथ JioPay का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन में डिजिटल कैमरा, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और HD वॉयस कालिंग की भी सुविधा दिया गया है।

JioPhone Prima 2 के फीचर्स
Jio के इस मॉडल में यूट्यूब, फेसबुक, गूगल वॉयस एसिस्टेंट और JioTV का सपोर्ट मिल जाता है, जिससे एंटरटेनमेंट की दुनियां में किसी भी तरह का परेशानी देखने को नहीं मिलेगा। इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई पेमेंट का भी ऑप्शन मिल जाता है। यह फ़ोन 2000mAh की बड़ी बैटरी, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फ़ोन आपको 2,799 की कीमत पर मिल जायेगा।
ये भी पढ़े !
मोटोरोला का जादू! पानी में भी चलेगा यह फ़ोन, मिलेगा AI मैजिक एडिटर के साथ कई धांसू फीचर्स
लांच से पहले लीक हुआ Moto G96 का डिज़ाइन, पर्फोमन्स में नहीं मिलेगी कोई कमी
Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स