Lava Agni 5 5G: देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava अब Agni 5 5G को लाने की तैयारी में है। लावा का यह फ़ोन Android 12, Android 13 और Android 14 से लेस होगा, जो यूजर को नया और अनोखा अनुभव प्रादन करेगा। भारत में इस फ़ोन को मिडरेंज कैटगरी में लांच कर सकता है, जिसके कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस फ़ोन में Mediatek Dimensity का नया प्रोसेसर दिया जायेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 12 AI मोड का फीचर्स मिल सकते है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाएगा। अगर आप भी मिडरेंज बजट में तगड़े पर्फोमन्स और AI फीचर्स वाले फ़ोन को ढूंढ रहे है तो इसके लिए आप कुछ दिन तक इंतज़ार करना पड़ेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है।

नए Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आएगा ये डिवाइस
कंपनी ने जानकारी दिया है कि Lava Agni 5 5G को भारत में नए और लेटेस्ट Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके क्लाउड तकनीक के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन, यह प्रोसेसर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इस फ़ोन को Android 12, Android 13 और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश कर सकता है, जिसे बाद में अपग्रेट करके Android 15 और Android 16 में बदल देगा। अभी तक इसके सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Lava Agni 5 में मिलेगा 12 AI मोड का सपोर्ट
Lava के अपकमिंग फ़ोन में पहली बार AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें एक या दो नहीं बल्कि, 12 AI मोड देखने को मिलेंगे, जिसमे फोटोग्राफी से लेकर Teax तक का फीचर्स शामिल होगा। लावा के ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, इस फ़ोन में AI Scene Detection, AI Beautification, AI HDR, AI Super Night, AI Portrait, AI Sunset, AI Night, AI Food, AI Beach, AI plant, AI Bluesky और AI Urban जैसे 12 AI मोड देखने को मिल सकते है।
मिलेगा 64MP का Quad AI कैमरा सेंसर
वैसे तो Lava Agni 5 में ट्रिपल रियर कैमरा और ड्यूल फ्लेश लाइट के साथ फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में पता चला है कि इसके बैक पैनल पर 64MP का Quad AI कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जो क्लियर फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। इसके आलावा, 5MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिल सकता है। वही, इसके फ्रंट में ड्यूल LED Flesh के साथ 2MP का सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

कब हो सकता है लांच
Lava के तरफ से Agni 5 के लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। दरअसल, कंपनी वर्तमान समय में इस फ़ोन पर काम कर रहा है। ऐसे में इसकी लांच डेट के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। हालाँकि, उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 तक में इस फ़ोन को लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Lava Storm Lite 5G: 3 हज़ार रूपए सस्ता हुआ लावा का ये किफायती फ़ोन, जानें डिटेल
Lava Agni 4: Google Pixel जैसा डिजाइन और Dimensity 8350 चिपसेट के साथ भारतीय में जल्द होगी एंट्री
Lava Shark 5G पर मिल रहा 5% का बैंक डिस्काउंट, Unisoc T765 चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा