Snapdragon प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LAVA Blaze Dragon हुआ लांच, कीमत 10 हजार से कम

LAVA Blaze Dragon: देश की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Lava ने अपना किफायती 5G स्मार्टफोन Blaze Dragon को भारत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी, 50MP AI कैमरा और Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर के साथ लांच हुआ है। अगर आप 8,000 रूपए से 10,000 रूपए तक के प्राइस रेंज में आलराउंडर फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो Blaze Dragon आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। 

LAVA Blaze Dragon Gaming Phone
LAVA Blaze Dragon Gaming Phone

बजट रेंज में मिलेगा गेमिंग का भरपूर मज़ा

LAVA Blaze Dragon में लेटेस्ट qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.2 GHz तकनीक पर रन करता है। यह प्रोसेसर गेमिंग, मल्टीटास्किंग और भारी कामो के लिए उपयुक्त साबित हुआ है। इसमें डाटा कैप्चर करने के लिए 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में लान 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट 720 x 1612 रेज्युलेशन पिक्सल, 265 PPI और Punch Hole डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके आलावा, इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 1TB तक   बढ़ा सकते है।

50MP AI कैमरा के साथ मिलेगा दमदार बैटरी

इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो Ai Mode, HDR Mode, Portrait Mode, Beauty Mode, AR Sticker, Panorama Mode जैसे फीचर्स से लैस रहेगा। इस फ़ोन का सेकेंडरी कैमरा 2MP का है, जो लोह लाइट में बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा प्रादन करेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है।

LAVA Blaze Dragon Sale Price
LAVA Blaze Dragon Sale Price

कीमत और पहली सेल

Blaze Dragon 5G को भारतीय बाजार में एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB के साथ लांच किया गया है। कंपनी ने इस स्टोरेज वैरियंट को 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया गया है। हालांकि, कंपनी के तरफ से इस फ़ोन पर 1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसका लाभ सभी ग्राहक उठा सकते है। इस फ़ोन की पहली सेल का आयोजन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 1 अगस्त दिन के 12 बजे से किया जाएग। 

ये भी पढ़े !

Infinix Smart 10 भारत में लांच, मिलेगा AI Call Assistant और AI Writing Assistant जैसे कई शानदार फीचर्स

Realme Note 70T गलोबल मार्केट में इस दिन होगा लांच, AI के साथ मिलेगा Realme UI अपडेट 

28 जुलाई को लांच होगा Redmi Note 14 SE 5G, कम प्राइस में मिलेंगे किलर लुक और रापचिक फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।