Lava Bold N1 5G Launched: देसी स्मार्टफोन कंपनी लावा ने फिर अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G को भारत में पेश कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन 2 साल एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है।
यह स्मार्टफोन सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमे Airtel और Jio जैसे पॉपुलर टेलीकॉम प्रोवाइडर्स शामिल हैं। साथ ही, इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 13MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Lava Bold N1 5G के फीचर्स
Lava Bold N1 5G फ़ोन को मार्केट में 6.75-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ लांच किया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 रेज्युलेशन पिक्सल के साथ आता है। इसमें गेमिंग के लिहाज से ऑक्टा-कोर Unisoc T765 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो 4GB RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को SD कार्ड के जरिये 1TB तक एक्सपांशन किया जा सकता है। फ़ोन को बारिश के पानी और धुल=मिटटी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग का भी फीचर्स दिया गया है।
लावा का यह फ़ोन डुअल SIM (Nano + Nano) और Android 15 पर रन करने की क्षमता रखता है। इस फ़ोन में एक साल तक Android अपग्रेड्स और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस बजट फ़ोन में Wi-Fi, Bluetooth 4.2, OTG और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फ़ोन में 13MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज खींच सकते है। वहीँ, फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो और स्लो मोशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इस फ़ोन के जरिये 4K/30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lava Bold N1 5G की कीमत और उपलब्धता
Lava Bold N1 5G फ़ोन को भारतीय बाजार में दो वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। वहीँ, टॉप वैरियंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। इसमें शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन दिए गए है। इस फ़ोन को आने वाले Amazon Great Indian Festival 2025 के अंतर्गत और भी सस्ते दामों में खरीद सकते है।
ये भी पढ़े !
Huawei ने लॉन्च किया दुनिया का दूसरा ट्राई- फोल्ड स्मार्टफोन, फीचर्स जान रह जायेंगे दंग
Vivo Y31 Pro 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा इस फ़ोन में खास
Tecno ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास