Lava Shark 2 AI Triple Camera: Lava जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका आधिकारिक टीज़र जारी किया है, जिसमें 50MP AI ट्रिपल कैमरा सिस्टम की झलक दिखाई गई है। यह कैमरा सेटअप यूजर को बेहतर डिटेल्स, नाइट फोटोग्राफी और AI-संचालित इमेज प्रोसेसिंग का शानदार अनुभव देने वाला है। डिज़ाइन के मामले में Shark 2 एक प्रीमियम लुक के साथ आएगा, जिसका कैमरा मॉड्यूल iPhone जैसी स्टाइल में दिखता है। इसमें ब्लू और सिल्वर जैसे आकर्षक रंग विकल्प देखने को मिल सकते हैं।

Lava Shark 2 में मिलेगा 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप
Lava ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि Shark 2 में 50MP का AI-सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा होगा। टीज़र इमेजेस में देखा गया है कि कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन Apple के iPhone 16 Pro Max जैसा है, जिसमें तीन गोलाकार कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल है। इसमें “50MP AI Camera” का ब्रांडिंग भी दिखाई देगी। अगर आप बजट रेंज में शानदार कैमरा वाला फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकती है।
Lava Shark 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि Lava ने अभी तक Shark 2 की पूरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें Lava Shark 5G से बेहतर हार्डवेयर होगा। Shark 5G में 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले, Unisoc T765 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज था। Shark 2 में बेहतर प्रोसेसर, अधिक RAM/स्टोरेज विकल्प और बेहतर डिस्प्ले रेजॉल्यूशन मिलने उम्मीद है।

कब होगा लांच?
LAVA Shark 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ‘क्लैरिटी दैट किल्स द नॉइज़’ टैगलाइन के साथ तौर पर टीज़ किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस डिवाइस को बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। वही, कंपनी ने इसके सटीक लांच डेट और संभावित कीमत को लेकर पुस्टि नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आया Vivo V60e 5G फ़ोन, जानें कीमत
