Lava Shark 2 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कई जानकारियां 

Lava Shark 2: Lava ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Shark 2 को IMEI database और Geekbench पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट में उतारा जायेगा। यह स्मार्टफोन 10,000 रूपए से कम बजट वालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। 

इस फ़ोन में प्रीमियम लुक, हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, दमदार बैटरी और अच्छी स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। अगर आप भी नार्मल इस्तेमाल के लिए बजट में बेस्ट क्विलटी वाला फ़ोन चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ दिन तक वैट करना होगा। 

Lava Shark 2 Listed on Geeknech Site
Lava Shark 2 Listed on Geeknech Site

गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ लावा का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, Lava Shark 2 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को मॉडल नंबर Lava LZX420 के साथ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस स्मार्टफोन को ums9230_6h10 कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 1.61GHz से लेकर 1.82GHz तक की क्लॉक स्पीड तक की क्षमता प्रदान करेगा।  

Lava Shark 2 के फीचर्स हुए लीक

गीकबेंच सर्टिफिकेशन के मुताबिक, Lava Shark 2 में हाई रेज्युलेशन पिक्सल वाली शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। अभी तक इसके साइज और रेज्युलेशन नम्बर का खुलासा नहीं किया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। 91Mobile रिपोर्ट के अनुसार, इसमें डाटा को कवरअ प करने के लिए 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। 

इस डिवाइस को Android 15 OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। इसके बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें आपको AI फीचर्स से लैस 50MP का शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है, जो OIS को भी सपोर्ट करेगा। 

Lava Shark 2 Leak Features
Lava Shark 2 Leak Features

लांच डेट व संभावित कीमत

कंपनी का मानना है कि Lava Shark 2 को भारतीय बाजार में नवंबर-दिसंबर तक में लांच किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी ने इसके सही लांच डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इस फ़ोन की कीमत 7,000 रूपए से 10,000 के बीच हो सकता है।

ये भी पढ़े !

Redmi Note 15 Pro+: रेडमी बनेगा दुनियां का पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला ब्रांड, इन खूबियों से होगा लैस

Vivo Y400 5G की लांच डेट भारत में कन्फर्म, मिडरेंज में मचाएगा धमाल

15 नए फीचर्स के साथ लांच होगा iPhone 17 Pro, यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।