गरीबों के लिए मसीहा बनकर आया LAVA Shark 5G, कीमत सिर्फ इतना 

LAVA ने अपना नया फ़ोन LAVA Shark 5G को 23 मई 2025 को ही भारत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 13MP AI Dual Rear Camera, 5000mAh Battery, IP54 Dust and Water Resistant, Side Fingerprint Sensor और Android 15 with no Bloatware फीचर्स के साथ तबाही मचा रहा है। 

अगर आपका भी बजट पूरा लो है, तो LAVA Shark 5G स्मार्टफोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। यह स्मार्टफोन Premium Glossy Back Design के साथ यूजर को प्रीमियम फील कराता है, तो चलिए इस फ़ोन के तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

LAVA Shark 5G Processor
LAVA Shark 5G Processor

LAVA Shark 5G फ़ोन में मिलेगा ये धांसू फीचर्स 

कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6.75-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले के साथ लांच किया है, जिसका रेज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ आता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android v15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है।  

Category Specification
General Android v15 
Display6.75 inches, 720 x 1600 px, 90 Hz Display with Punch Hole
Camera 13 MP Rear & 5 MP Front Camera
ProcessorUnisoc T765, Octa Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
Battery5000 mAh Battery with Fast Charging
Storage4 GB RAM, 64 GB inbuilt
Expected Price₹7,999

कैमरा फीचर्स की बात करें तो LAVA Shark 5G फ़ोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 13MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 5MP का मैक्रो लैंस दिया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान यह स्मार्टफोन अच्छी फोटोज और वीडियो क्लिक करने में सक्षम साबित हुआ है।  

ये भी पढ़े ! MagicOS 9.0 और NFC सपोर्ट के साथ धूम मचाने आ रहा है Honor 400 Series, जानें डिटेल्स 

मिलेगा Unisoc T765 का दमदार प्रोसेसर 

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को Unisoc T765 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है, जो वर्क करने में काफी बढ़िया विकल्प साबित हुआ है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Octa Core Processor तकनीक के साथ लांच किया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। 

LAVA Shark 5G Price
LAVA Shark 5G Price

बैटरी और चार्जिंग तकनीक में नहीं किया गया कोई कोम्प्रोमाईज़ 

बैटरी लाइफ की बात करें तो LAVA Shark 5G फ़ोन में यूजर को 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो लंबी बैकअप प्रदान करने में सक्षम साबित हुआ है। वहीँ, इस फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया गया है।  

LAVA Shark 5G की कीमत और वैरियंट 

यह 5G फ़ोन भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वैरियंट पर ही लांच हुआ है, जिसमे 4GB का वर्चअल रैम और 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज शामिल है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹7,999 रखा गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर जाकर खरीद सकते है। 

ये भी पढ़े ! Xring O1 प्रोसेसर के साथ भारत में लांच हुआ Xiaomi 15S Pro, कीमत सिर्फ इतना 


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।