Lava Yuva Smart 2: अगर आप भी बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Yuva Smart 2 को मार्केट में लांच कर दिया है। यह फ़ोन Unisoc ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 5000mAH बैटरी और 6GB रैम के साथ आता है। कंपनी ने इस फ़ोन को 7000mAh से कम की कीमत में लांच किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Lava Yuva Smart 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Yuva Smart 2 को भारत में Android 15 Go एडिशन पर लांच किया है, जो फ़ोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें 6.75-इंच कीHD+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 90Hz रिफ्रेश रेट है।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc 9863a चिपसेट मिलता है। डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 3GB RAM +4GB वर्चुअल RAM दिया गया है, जो 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन को सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है, जिसमे LED फ्लैश के साथ 13MP AI कैमरा शामिल है।
इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है, जो ठीक-ठाक वर्क कर लेता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10W वायर्ड चार्जर और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी फीचर्स मिलता है।

Lava Yuva Smart 2 की कीमत और कलर वैरियंट
Lava Yuva Smart 2 को मार्केट में सिंगल वैरियंट में लांच किया है। इसके 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 6,099 रुपये रखा गया है। अगर आप सिर्फ कालिंग और नार्मल इस्तेमाल के लिए सस्ता फ़ोन खरीदना चाहते है तो लावा का यह फ़ोन परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें Crystal Gold और Crystal Blue जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है।
LAVA Yuva Smart 2 launched in India.
— Techolum (@techolum) September 4, 2025
Specs:
UNISOC 9863A
6.75" HD+ 90Hz LCD 📱
13 MP rear 📸
5 MP 🤳
5000 mAh 🔋
10W 🔌
🛜 5
Bluetooth 4.2
Android 15 Go Edition
Colours: Crystal Blue/Crystal Gold
Price:
3/64 GB: ₹6,099/~रु9,760#LAVAYuvaSmart2 #LAVA #YuvaSmart2 pic.twitter.com/TDIIYp6WFz
ये भी पढ़े !
itel A90 Limited Edition Review: 7000 रूपए के बजट में आईटेल का यह फ़ोन कितना है खास, रिव्यु से समझें
मार्केट में तबाही मचाने आया Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन, जानें फीचर्स और कीमत