मात्र इतने रुपये में मिल रहा Lenovo Tab Plus, जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल

Lenovo Tab Plus: आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट्स की भी डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप नया टैब खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, लेनोवो ने अपने लेटेस्ट टेबलेट Lenovo Tab Plus को 40% बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया है। अगर आप मूवी देखने, ऑनलाइन क्लास अटेंड करने या हल्के-फुल्के काम करने के लिए नया टेबलेट की तलाश कर रहे है तो इस टेबलेट को जरूर चुने। 

Lenovo Tab Plus Discount Offer
Lenovo Tab Plus Discount Offer

Lenovo Tab Plus के कीमत और ऑफर

कंपनी ने Lenovo Tab Plus को मार्केट में ₹34,000 की कीमत में लांच किया था। लेकिन, अभी इस टेबलेट को अमेज़न इंडिया की ऑफिशल साइट पर 40% की भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इस टेबलेट को अभी खरीदने पर हज़ारो रूपए की भारी बचत कर सकते है। इस ऑफर डिस्काउंट के बाद Lenovo Tab Plus की कीमत ₹20,399 रह जाती है। इस प्राइस रेंज में इतने फीचर्स वाला टैबलेट मिलना एक बढ़िया डील है।

Lenovo Tab Plus की खासियत

Lenovo Tab Plus को Luna Grey कलर में पेश किया गया है, जो देखने में काफ़ी प्रीमियम लगता है। इसमें बिल्ट-इन किकस्टैंड दिया गया है जिससे आप इसे बिना किसी कवर या स्टैंड के टेबल पर आराम से रखकर वीडियो देख सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेज्युलेशन 2560×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को स्मूद बनाता है। 

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑडियो सिस्टम है। इसमें JBL द्वारा ट्यून किए गए 8 Hi-Fi स्पीकर्स दिए गए हैं, जो चारों तरफ से साउंड आउटपुट देते हैं। म्यूज़िक सुनने और मूवी देखने का मज़ा इसमें दुगुना हो जाता है। आजकल ज्यादातर टैबलेट्स में 2 या 4 स्पीकर्स मिलते हैं, लेकिन Lenovo ने इसमें 8 स्पीकर्स देकर इसे खास बना दिया है। 

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में नहीं मिलेगी कोई कमी

Lenovo Tab Plus में Mediatek Helio G99 ओक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लेस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह टैबलेट Android 14 पर चलता है, यानी इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। 

Lenovo Tab Plus Price and Discount
Lenovo Tab Plus Price and Discount

इसमें 8600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आराम से पूरे दिन का बैकअप देती है। खास बात यह है कि इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यानी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी और आपको बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। यह टैबलेट Wi-Fi वर्जन में उपलब्ध है। यानी इसमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं है। अगर आप ज्यादातर टैबलेट को घर या ऑफिस के Wi-Fi से इस्तेमाल करते हैं, तो यह दिक्कत की बात नहीं होगी।

ये भी पढ़े !

Xiaomi Pad 8 Series का फीचर्स हुआ कन्फर्म, जानिए Pro और स्टैंडर्ड मॉडल में क्या है खास

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में हुआ लांच, मिलेगा Helio G99 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स

iQOO Pad 5e की बुकिंग शुरू, देखें नया डिज़ाइन और फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।