चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो भारत में अपना नया डिवाइस लांच करेगी। कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Lenovo Yoga Tab Plus रखा है, जो स्टूडेंट और ऑफिस वर्कर्स के लिए बेहद खास रहेगा। इस टैबलेट में 10200mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जिसका चार्ज ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेगा।
इसमें 3K और 2944 x 1840 रेज्युलेशन पिक्सल वाली 12.7 इंच का बड़ी IPS LED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो Anti-reflection Coating से लैस रहेगा। कंपनी इस बार इस अपकमिंग टैबलेट में AI फीचर्स देने का भी दावा किया है, जो इस डिवाइस को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाएगा।

Lenovo Yoga Tab Plus में मिलेंगे ये AI फीचर्स
लेनोवो ने ऑफिशल रूप से घोषणा किया है कि, इस टेबलेट में कई तरह के AI फीचर्स दिए जायेंगे, जिसपर कंपनी काम कर रही है। इसमें कौन-कौन से AI फीचर्स दिए जायेंगे। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावित तौर पर इस डिवाइस में Document Summarization, Image Generation, Smart Assistant, ZUI Skin, Stylus Support, AI Note, Live Transcript, और AI Now+ Smart Connect फीचर्स दिए जा सकते है।
ये भी पढ़े ! लांच हुआ Redmi Pad 2, मिलेगा 9000mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स
Lenovo Yoga Tab Plus में मिलेगा 4 साल का OS अपडेट
फिलहाल इस डिवाइस को Android v14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ लांच किया जायेगा। साथ ही, इस टेबलेट को Android v17 पर भी तैयार किया जा रहा है, जो तीन OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएंगे। इससे यूजर को पर्फोमन्स में कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगा। और समय-समय पर उन्हें OS अपडेट मिलता रहेगा।
प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है , जो 3.3 GHz टेक्नोलॉजी और AI सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जो मल्टी टास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।

संभावित लांच डेट और कीमत
Lenovo Yoga Tab Plus को भारत में बहुत जल्द पेश किया जायेगा। बताया जा रहा है कि लेनोवो के इस टेबलेट को अगले महीने लांच कर सकता है। इसकी लॉन्चिंग डेट का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में भी कोई अपडेट जारी नहीं किया है। Smartfix के अनुसार, इस डिवाइस को ₹54,990 की शुरूआती कीमत पर लांच कर सकता है।
ये भी पढ़े ! Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स