Meizu 22 Launched: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने घरेलु मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu 22 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में 5 अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
डिजिटल क्रिएटर्स को मिलेगा 50MP क्वाड का सपोर्ट
Meizu 22 को फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए तैयार किया गया गया है। इसमें चार अलग-अलग कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP OV50H मेन कैमरा, 50MP IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP OV50D अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP OV50D का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

पावरफुल प्रोसेसर और UFS 4.0 स्टोरेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाने के लिए 4500mm² VC लिक्विड कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले, डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इसमें 6.3 इंच का 1.5K TCL Huaxing C9 LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स के साथ आता है। यह डिस्प्ले 6000 nits तक की पीक ब्राइटनेस और LTPO पैनल का सपोर्ट देखने को मिलता है। यह फ़ोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए IP66 + IP68 सर्टिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
फ़ोन को पावर देने के लिए 5510mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर एक दिन से ज्यादा का बैकअप आसानी से देगा। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Meizu 22 की कीमत
कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में 5 स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। इसके 12GB + 256GB की कीमत ¥2,999 (~₹34,500), 16GB + 256GB की कीमत ¥3,299 (~₹37,900), 12GB + 512GB की कीमत ¥3,399 (~₹39,100), 16GB + 512GB की कीमत ¥3,699 (~₹42,600) और 16GB + 1TB की कीमत ¥4,199 (~₹48,400) है। फिलहाल इस फ़ोन को चीन के ऑफिशल साइट पर लिस्ट किया है।
ये भी पढ़े !
इस दिन शुरू होगी Realme P3 Lite 5G की पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर डिटेल
Flipkart BBD Sale 2025 में Realme P4 और Realme P4 Pro पे मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट – पूरा डिटेल देखें
40000 के रेंज में कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए है बेस्ट? देखें पूरी लिस्ट