Mobile With AI Features: AI फीचर्स से भरपूर है ये 3 स्मार्टफोन, जिसके सामने महंगे फोन भी हो गए फेल 

Mobile With AI Features: पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इतना डेवलप हो गया है कि अब इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में भी होने लगा। इसमें भी कुछ ही ऐसे फ़ोन है, जिसमे AI फीचर्स देखने को मिलते है। लेकिन, आज हम आपके लिए टॉप ब्रांड के 3 स्मार्टफोन लेकर आएं है, जिसमे AI फीचर्स की कोई कमी नहीं किया है। 

अगर आपका बजट ₹30,000 हज़ार रूपए से ₹40,000 हज़ार रूपए के बीच में है तो ये AI फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प सबित होगा। इस लिस्ट में Tecno, Realme और IQOO जैसे ब्रांड शामिल है, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है। 

Mobile With AI Features in 2025 

Tecno Camon 40 Pro with AI Features

Tecno Camon 40 Pro with AI Features

Tecno ने अपने नए फ़ोन Tecno Camon 40 Pro को कई AI फीचर्स के साथ लाने वाली है, जिसमे AI बेस्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट दोनों ही शामिल किये जायेंगे। इस फ़ोन में आपको AI Call Noise cancellation, AI Call Translator, AI Call Summary और AI Auto Answer जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है। 

  • AI Call Noise cancellation: कालिंग पर बात करते समय यूजर बैगग्राउंड के शोर-शारोबो को दूर करने के लिए इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे अगल पर्सन को आपकी आवाज सही से सुनाई दे सके।  
  • AI Call Translator: इसके जरिये आप विभिन्न देशो के लोगो से अपने भाषा में बात कर सकते है। दरअसल, यह एक रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर्स है, जिसके माध्यम से अलग-अलग भाषा को अपने भाषा में समझ सकते है। 
  • AI Call Summary: यह फीचर्स स्टूडेंट के लिए बनाया गया है, जिससे वह अपने समरी के त्रुटि को दूर कर उन्हें सही फोम में कॉन्वेंट कर सकते है। 
  • AI Auto Answer: इस फीचर्स का मुख्य काम कॉल या मैसेज को आपके स्वतंत्र रूप से अनुमति देने का काम करती है।

ये भी पढ़े ! One Tap Button फीचर्स के साथ तहलका मचाने आ रहा है Tecno Camon 40 Pro 5G फ़ोन, जानें कीमत 

Realme GT 7 with AI Features

Realme GT 7 with AI Features

इस स्मार्टफोन में भी यूजर को नया अनुभव देखने को मिलेगा, क्यूंकि कंपनी इसे पूरी तरह से AI पर लैस किया है। इसमें भी लगभग सेम ही AI फीचर्स देखने को मिलते है, जिसमे AI Glare Removal, AI Landscape, AI Translator और AI Nightscape शामिल है। 

  • Google Gemini: इस फीचर्स के सहायता से आप कई भाषा, ऑडियो, कोड और वीडियो को समझ सकते है। कंपनी ने इसे OpenAI के चैटजीपीटी द्वारा तैयार किया है। 
  • AI Circle to Search: इसके जरिये आप डिस्प्ले में शामिल किसी भी चीज को उसपर सर्कल करके उसके बारे में विस्तार से जान सकते है। 
  • AI Magic Compose: इस फीचर्स का काम एक्स्ट्रा चीजों को रिकेमेंड करने का होता है, जिसके माध्यम से आप ड्राफ़्ट किए गए मैसेज को बेहतर बना सकते है। 
  • AI Talkback Image: यह एक तरह का टॉकबैक फीचर्स है, जो वॉयस फीडबैक का लाभ प्रदान करता है। इस फीचर्स के माध्यम से आप कहीं भी स्क्रीन को ऑन कर सकते है। 
iQOO Neo 10 with AI Features
iQOO Neo 10 with AI Features

iQOO Neo 10 with AI Features

IQOO के इस मिडरेंज स्मार्टफोन में आपको कई स्मार्ट AI फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इस फ़ोन को प्रिमिटुम बनाता है। इसमें AI circle two search, AI Instant Cut Out और AI Eraser जैसे कई फीचर्स शामिल है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से समझते है। 

  • AI Circle to Search: इसके माधयम से आप फ़ोन में मौजूद किसी भी चीज पर गोला बनाकर उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • AI Image Expander: इस फीचर्स का कमा फोटो के साइज को बढ़ाने या घटाने का है, जिससे आप अपने किसी भी फोटो को बैकग्राउंड के हिसाब से बड़ा कर सकते है।   
  • AI Instant Cut Out: यह फीचर फोटो के बैकग्राउंड को रिमूवर करना और फोटो को बेहतर बनाने का काम करता है। ताकि आप अपने फोटो को कम समय में शानदार बना सके। 
  • AI Eraser: यह एक तरह का ऑनलाइन टूल फीचर्स है, जिसके उपयोग से आप फोटो और वीडियो को मजेदार बना सकते है। 

ये भी पढ़े ! AI फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रहा है OnePlus Ace 5 Ultra, यहां देखें डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।