Motorola फिर मचाएगा धमाल, Moto G06 में मिलेगा कम दाम में प्रीमियम फीचर्स

Moto G06: मोटोरोला ने अपने ग्राहकों को दिया बहुत बड़ी खुशखबरी। मोटोरोला बहुत जल्द मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 को लांच करने वाली है। कंपनी इस बजट फ़ोन को शानदार कैमरा सेटअप और प्रीमियम लुक के साथ लांच करेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि साल के आखिरी तक में इस डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा। इस हैंडसेट यूरोप की एक वेबसाइट Epto पर लिस्ट किया जा चूका है। 

कब लॉन्च होगा

Motorola ने अभी इसके इस बजट के लांच डेट को कंफर्म नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बहुत जल्द इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा। इस फ़ोन के साथ-साथ Edge 70 सीरीज को भी लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशल रूप से कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। 

Moto G06 Camera Features
Moto G06 Camera Features

50MP डुअल कैमरा यूनिट के साथ आएगा ये डिवाइस

कंपनी ने बताया कि Moto G06 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी के साथ-साथ विडिओग्राफी के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। 

इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का माइक्रो लेंस भी देखने को मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP या 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps तक का ही सपोर्ट मिलेगा।  

5500mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये बेहतरीन फीचर्स

इस हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 5500mAh की शानदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 20W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। इसके आलावा, इस स्मार्टफोन में एचडी+ IPS LCD पैनल वाला 6.67 इंच का शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

Moto G06 Battery
Moto G06 Battery

यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा, Moto G06 में Mediatek Helio G91 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 4GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 OS अपडेट के साथ आएगा।

ये भी पढ़े !

गेमिंग की दूनियां में तबाही मचाने आ रहा Infinix GT 30 Pro Green Edition, लीक हुई कई डिटेल

लांच से पहले सामने आई Samsung Galaxy A17 के फीचर्स, जानें आपके लिए कितना होगा खास

HONOR X9c 5G Review: बैटरी और गेमिंग के मामलों में है सबका बाप, लेकिन सेल्फी के लिए करना होगा समझौता


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।