Moto G06 के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 6.67 इंच IPS डिस्प्ले के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप

Moto G06 Leak Features: मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए नया फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Moto G06 रखा गया हैं। इस फ़ोन को जल्द भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी ने लांच से पहले ही इसके फीचर्स को रिवील कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में IPS डिस्प्ले के साथ 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। अगर आपको फोटोग्राफी का शोक है तो इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Moto G06 Leak Specifications
Moto G06 Leak Specifications

Moto G06 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

अगर आप बजट रेंज में लॉन्ग टर्म बैटरी वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो मोटोरोला का यह फ़ोन शानदार विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि, इस फ़ोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 20W का चार्जर भी मिलेगा। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.88-इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेज्युलेशन 720 × 1640 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस भी प्रदान करेगा। फ़ोन की प्राइवेसी के लिए Side Fingerprint Sensor का भी फीचर्स मिलेगा। 

यह स्मार्टफोन गेमिंग और UI नेविगेशन के लिए भी शानदार रहने वाला है। क्योंकि, इस फ़ोन में  MediaTek Helio G81 Extreme का पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जायेगा। यह प्रोसेसर Cortex-A75 और छह Cortex-A55 कोर पर बेस्ड होगा, जो अच्छा रिपॉन्स प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया जायेगा। 

यह स्मार्टफोन डूअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। इतना ही नहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Moto G06 Leak Price (Expected)
Moto G06 Leak Price (Expected)

Moto G06 लांच डेट और संभावित कीमत

कंपनी ने Moto G06 के लांच डेट को लेकर ऑफिशल जानकारी नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसका भी खुलासा कर दिया जायेगा। कीमत कि बात करें तो इस फ़ोन को मार्केट में €119 (लगभग 12,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लांच कर सकता है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल की कीमत 169 (लगभग 17,000 रुपये) होने की अफवाह है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है।

ये भी पढ़े !

इस दिन लांच होगा OPPO A6i 5G फ़ोन, जानें संभावित फीचर्स व कीमत

90Hz रिफ्रेश रेट और AI कैमरा के साथ Lava Yuva Smart 2 लांच, कीमत 6,000 रुपये से शुरू

OPPO F31 Series की लांच डेट आई सामने, मार्केट में इस दिन मचाएगी धूम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।