Moto G06 Price Leaked: अगर आप भी मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G06 को खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। दरअसल, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है।
लेकिन, लांच से पहले ही कंपनी ने इसके संभावित कीमत को लीक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मार्केट 10,000 रूपए के बजट में लांच करेगा। अगर आप भी चॉइस है कि, कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का तो Moto G06 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।

Moto G06 की लीक कीमत
यूरोप के जाने माने Retailer Epto के मुताबिक, Moto G06 की शुरुआती कीमत EUR 122.90 यानी भारतीय रूपए के अनुसार लगभग 12000 रुपये के आसपास हो सकता है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट का बताया जा रहा है।
वहीँ, इसके टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट कीमत लगभग लगभग EUR 169.90 यानी 17000 रुपये के आसपास हो सकता है। इस फ़ोन को Forest Green और Plum Red जैसे कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है।
Moto G06 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.67 इंच HD+ IPS LCD पैनल वाला शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस डिस्प्ले का हाई रिफ्रेश 90Hz हो सकता है। इसके आलावा, इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Extreme का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
इसके आलावा, इस फ़ोन में 5200mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट देखने को मिलेगा। यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर 3.5mm हेडफोन जैक और microSD कार्ड का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए Moto के इस G06 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। साथ ही, इस फ़ोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जिसके जरिये आप लोह क्विलटी में बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा और 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े !
गेमिंग की दूनियां में तबाही मचाने आ रहा Infinix GT 30 Pro Green Edition, लीक हुई कई डिटेल
लांच से पहले सामने आई Samsung Galaxy A17 के फीचर्स, जानें आपके लिए कितना होगा खास
Motorola फिर मचाएगा धमाल, Moto G06 में मिलेगा कम दाम में प्रीमियम फीचर्स