Moto G06 Series सितंबर में मचाएगा धमाल, मिलेगा 5500mAh दमदार बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स

Moto G06 Series: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला जल्द G06 सीरीज को मार्केट में पेश कर सकती है। इस सीरीज में Moto G06 और Moto G06 Power जैसे दो मॉडल देखने को मिल सकते है। 

एक मीडिया रिपोर्ट ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज को IFA Berlin 2025 टेक शो के अंतर्गत लॉन्च किया जायेगा। इस शो का आयोजन अगले महीने लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Moto G06 Series कब होगा लांच

मोटोरोला ने अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में पेश किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इवेंट का आयोजन 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगा। 

Moto G06
Moto G06

Moto G06 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो AI फीचर्स से ल;लेस रहेगा। इसमें IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 720 x 1604 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। वहीँ, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 प्रोटक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इस सीरीज के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से Mediatek Helio G81 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा, जिसे SD कार्ड के जरिये 1TB  बढाया जा सके। 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो यूजर को अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करेगी। वहीँ, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 20W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Moto G06 Power
Moto G06 Power

Moto G06 Series के AI फीचर्स

इस सीरीज में Catch Me Up, Pay Attention, Remember This, Hello UI, Magic Canvas/Image Studio, AI Photo Enhancement Engine, Smart Connect, Next Move और Playlist Studio जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Air के प्रमुख फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लांच

IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा

इस दिन शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale 2025, इन फ़ोन्स पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।