Moto G06 Series Launched: टेक कंपनी मोटोरोला ने G06 Series को ग्लोबल बाजार में पेश कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने बर्लिन में हो रहे दुनिया के सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज ट्रेड शो IFA 2025 के अंतर्गत इस सीरीज को उतारा गया है।
इस सीरीज में Moto G06 और Moto G06 Power जैसे दो मॉडल शामिल है। इस सीरीज में AI-Powered 50MP कैमरा, Google Gemini का सपोर्ट और IP68/IP69 डस्ट का फीचर्स दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto G06 Series के स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज में 1640×720 रेज्युलेशन पिक्सल वाली HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.88-इंच है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिस्प्ले यूजर को स्मूदनेस के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड Hello UI पर रन करता है।
दोनों ही डिवाइस म गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G81-Extreme प्रोसेसर दिया गया है, जो यूजर को तगड़ा रिपॉन्स प्रदान करेगा। इसके अलावा, डाटा स्टोर करने के लिए 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का भी स्पेस मिल जाता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
इस सीरीज के बेस मॉडल Moto G06 में 5,200mAh बैटरी दिया गया है, जो10W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता हैं। वहीँ, Moto G06 Power में 7,000mAh की बाहुबली बैटरी मिलती 18W चार्जिंग से लैस है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, USB Type-C और NFC का सपोर्ट मिल जाता हैं।

Moto G06 Series की कीमत और उपलब्धता
Moto G06 Series के स्मार्टफोन को मार्केट में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का जिक्र नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहली सेल के दौरान इसकी कीमत का खुलासा किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत 8,000 रूपए से कम रहने वाली है।
ये भी पढ़े !
13MP AI कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना
Moto G06 के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 6.67 इंच IPS डिस्प्ले के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप
Google Pixel 10 Review: कैमरा और डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर में भी है दम, जानें डिटेल