6720mAh सॉलिड बैटरी और AI फीचर्स के साथ Moto G86 Power 5G लांच, कीमत सिर्फ इतना

Moto G86 Power 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने भारतीय बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन G86 Power 5G को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को किफायती कीमत पर लांच किया है। इस बजट स्मार्टफोन में शानदार लुक, दमदार बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन IP रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है। 

इस फ़ोन को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो फ़ोन को टूटने और खरोच लगने से बचाता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है। जहाँ लोग एक से दो साल में फ़ोन बदल देते है। मोटोरोला के इस फ़ोन को चार से पांच साल तक आराम से चला सकते है।

Moto G86 Power 5G Battery
Moto G86 Power 5G Battery

6720mAh की सॉलिड बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट

इस स्मार्टफोन में 6720mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। यह बैटरी लाइफ आपको कम से कम दो दिन का बैकअप आसानी से दे देगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 33W का टर्बो चार्जिंग फीचर्स दिया गया है, जो जल्दी फ़ोन को चार्ज करने की क्षमता रखता है। यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर अच्छा-ख़ासा बैकअप प्रदान करने की ताकत रखता है। 

Moto AI के साथ मिलेगा कई शानदार फीचर्स

Moto G86 Power 5G में Moto AI करके टूल देखने को मिलेगा, जो पावर टू डू ऑल यानी सबकुछ करने में सक्षम टैगलाइन देने का काम करती है। साथ ही, इस फ़ोन में AI Image Studio, Catch Me Up, Remember This, Pay Attention और Look & Talk जैसे करके कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट जैसे स्मार्ट लेवल के कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाते है। साथ ही इस फ़ोन में प्रॉक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट , एस्सिलोमीटर, जाइरोस्कोप, सार सेंसर और मैग्नोमीटर सेंसर का भी सपोर्ट मिल जाता है।

Sony LYT 600 कैमरा सेंसर से लैस है यह स्मार्टफोन

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 50MP का Sony LYT‑600 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो सेंसर भी देखने को मिल जाता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। अगर आप रील्स क्रिएटर्स है तो इसमें 4K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का भी फीचर्स मिल जाता है।

Moto G86 Power 5G Camera Features
Moto G86 Power 5G Camera Features

कीमत और उपलब्धता

Moto G86 Power 5G को भारत में फिलहाल सिंगल वैरियंट में ही लांच किया है, जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 16,999 रुपए  रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस फ़ोन की बिक्री 6 अगस्त से Motorola India की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर किया जायेगा।

ये भी पढ़े !

HONOR X9c 5G Review: बैटरी और गेमिंग के मामलों में है सबका बाप, लेकिन सेल्फी के लिए करना होगा समझौता

गेमिंग की दूनियां में तबाही मचाने आ रहा Infinix GT 30 Pro Green Edition, लीक हुई कई डिटेल

Vivo Y400 5G की लांच डेट भारत में कन्फर्म, मिडरेंज में मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।