स्मार्टफोन मेकर्स कंपनी Motorola अपने नए फ़ोन Moto G86 Power 5G को बहुत जल्द लांच करेगा, जो MIL-STD-810H पर सर्टिफाइड है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola का ये फ़ोन G-सीरीज का सबसे दमदार फ़ोन होने वाला है, जो Moto G86 के अपग्रेड वर्जन होगा।
कंपनी इस फ़ोन को 4 कलर्स वैरियंट में लांच करेगा, जिसमे क्रिसेनेथिमम (पेल रेड), कॉस्मिक स्काई (लैवेंडर), गोल्डन कायप्रेस (ऑलिव ग्रीन) और स्पेलबाउंड (ब्लू ग्रे) कलर शामिल है। इतना ही नहीं, कंपनी इस स्मार्टफोन को IP68/IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में पेश करेगा, जो धुल और पानी से इस फ़ोन को बचाएगा।

Moto G86 Power 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इसका लुक लगभग Moto G86 जैसा ही देखने को मिल सकता है। वहीँ, इसके डिस्प्ले की बात करें तो इस अपकमिंग फ़ोन में 6.8 इंच pOLED फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लेस होगा। कंपनी इस फ़ोन को 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ भारत में पेश करेगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.8 inches, 1080 x 2388 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
Processor | Dimensity 6300, Octa Core, 2.4 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
Battery | 5000 mAh Battery with 30W Fast Charging |
Storage | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Expected Price | ₹27,990 |
कैमरा के लिए Motorola के इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का मैक्रो लैंस शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
गेमिंग पर्पस के लिए इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Dimensity Mediatech 6300 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फ़ोन को Android v15 के साथ लांच करेगा।
ये भी पढ़े ! Xiaomi Civi 5 Pro: धांसू फीचर्स के साथ में 22 मई को होगा लांच, देखे लीक फीचर्स और कीमत
Moto G86 Power 5G में मिलेगा IP68/IP69 का रेटिंग
Moto G86 Power 5G को धुल और पानी जैसी चीजों से बचाने के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग इस्तेमाल किया जायेगा। अगर आपका फ़ोन गलती से किसी नाले-पानी या धुल-मिटटी के संपर्क में आ जाता है, तो इस फ़ोन को एक खरोच तक नहीं आएगा। इससे आपका फ़ोन काफी सुरक्षित और क्लीन रहेगा।

डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा Moto G86 Power 5G
मोटोरोला अपने इस अपकमिंग फ़ोन को भारतीय बाजार में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ लांच करेगा। इस फ़ोन में आपको डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो अच्छी साउंड क्विलटी प्रदान करेगा। यह फ़ोन उन यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है, जिसको म्यूजिक सुनना और मूवी देखना बेहद पसंद है। Moto G86 Power 5G फ़ोन MIL-STD-810H पर सर्टिफाइड है।
Moto G86 Power 5G कब होगा लांच
मोटोरोला ने अपने इस फ़ोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का ऑफिसियल घोसना नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फ़ोन को सितम्बर या अक्टूबर तक में लांच किया जा सकता है।
Moto G86 Power 5G के संभावित कीमत और कलर्स
कंपनी ने इस फ़ोन के कीमत को लेकर किसी भी तरह का अधिकारी पुस्टि नहीं किया है। लेकिन, लीक्स ख़बरों की मानें यह फ़ोन 8GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट में लांच होगा, जिसकी संभावित कीमत ₹27,990 हो सकती है। इस फ़ोन को लांच के बाद Flipakrt पर Amazone जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Alcatel V3 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स